भाजपा ने वोट प्रतिशत 20 फीसदी बढ़ाने का लक्ष्य तय किया, हर पोलिंग बूथ पर होंगे 100 नए समर्पित कार्यकर्ता

By भाषा | Published: June 23, 2019 11:01 PM2019-06-23T23:01:31+5:302019-06-23T23:01:31+5:30

स्वर्गाश्रम में आयोजित भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक के समापन के पश्चात भट्ट ने बताया कि कार्यसमिति की बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रम तय कर दिये गये हैं जिनमें सदस्यता अभियान में खास तौर पर गरीब, पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यकों को फोकस करने के अलावा समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों को संगठन से जोड़ने का काम किया जाएगा।

BJP will raise 20 percent vote share by 100 dedicated workers on every poling booth | भाजपा ने वोट प्रतिशत 20 फीसदी बढ़ाने का लक्ष्य तय किया, हर पोलिंग बूथ पर होंगे 100 नए समर्पित कार्यकर्ता

भाजपा ने वोट प्रतिशत 20 फीसदी बढ़ाने का लक्ष्य तय किया, हर पोलिंग बूथ पर होंगे 100 नए समर्पित कार्यकर्ता

Highlightsआगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पार्टी संगठन ने एक कमेटी का गठन किया है जिसके संचालक प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल होंगे। भाजपा को पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में सात फीसद वोट अधिक मिले।

भाजपा पार्टी का वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिये प्रत्येक पोलिंग बूथ पर 100 नये समर्पित कार्यकर्ता तैयार करेगी । उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष और नैनीताल से भाजपा सांसद अजय भट्ट ने बताया कि इस क्रम में पार्टी छह जुलाई से प्रदेश में वृहद सदस्यता अभियान चलाएगी।

यहां स्वर्गाश्रम में आयोजित भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक के समापन के पश्चात भट्ट ने बताया कि कार्यसमिति की बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रम तय कर दिये गये हैं जिनमें सदस्यता अभियान में खास तौर पर गरीब, पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यकों को फोकस करने के अलावा समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों को संगठन से जोड़ने का काम किया जाएगा।

भट्ट ने कहा कि कार्यसमिति में राजनीतिक प्रस्ताव पेश कर यह बताया गया कि भाजपा को पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में सात फीसद वोट अधिक मिले। भाजपा द्वारा उत्तराखंड में 61.01 फीसदी वोट पाकर राज्य की पाँचों सीटें जीतने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह व अन्य नेताओं को बधाई दी गयी ।

उन्होंने बताया कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पार्टी संगठन ने एक कमेटी का गठन किया है जिसके संचालक प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल होंगे। 

Web Title: BJP will raise 20 percent vote share by 100 dedicated workers on every poling booth

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे