असम विधानसभा चुनाव में बीपीएफ के साथ गठबंधन नहीं करेगी भाजपा: हिमंत विश्व सरमा

By भाषा | Updated: February 14, 2021 20:03 IST2021-02-14T20:03:09+5:302021-02-14T20:03:09+5:30

BJP will not form alliance with BPF in Assam assembly elections: Himanta Vishwa Sarma | असम विधानसभा चुनाव में बीपीएफ के साथ गठबंधन नहीं करेगी भाजपा: हिमंत विश्व सरमा

असम विधानसभा चुनाव में बीपीएफ के साथ गठबंधन नहीं करेगी भाजपा: हिमंत विश्व सरमा

गुवाहाटी, 14 फरवरी असम के वित्त मंत्री हिमंत विश्व सरमा ने रविवार को स्पष्ट कर दिया कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा, बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) के साथ किसी भी प्रकार का गठबंधन नहीं करेगी।

विश्व सरमा ने कहा कि बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन (बीटीआर) में भाजपा ने पहले ही यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) के साथ गठबंधन कर लिया है और सीटों के बंटवारे को लेकर गण सुरक्षा पार्टी के साथ बातचीत चल रही है।

भाजपा नेता ने कहा, “हम कई बार कह चुके हैं कि बीपीएफ के साथ हमारा गठबंधन केवल पांच साल के लिए था और दोनों पक्ष इस पर सहमत थे। वह अब भी हमारी सरकार में है और यह स्वस्थ राजनीति है।”

पूर्वोत्तर लोकतांत्रिक गठबंधन के संयोजक विश्व सरमा ने कहा कि बीटीआर में भाजपा, यूपीपीएल और लोकसभा सदस्य नबा सरनिया की पार्टी जीएसपी के बीच सीटों का बंटवारा होगा।

क्षेत्रीय पार्टी बीपीएफ की स्थापना 2005 में हुई थी और इसका मुख्यालय कोकराझार में है।

विश्व सरमा ने कहा, “हमने सरनिया के साथ बातचीत शुरू कर दी है और वह सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है। चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के 48 घंटे पहले हम प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर देंगे।”

असम विधानसभा के लिए मार्च-अप्रैल में चुनाव हो सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP will not form alliance with BPF in Assam assembly elections: Himanta Vishwa Sarma

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे