भाजपा ने उपराज्यपाल से लोकायुक्त की नियुक्ति के लिए दिल्ली सरकार को निेर्देश देने का आग्रह किया

By भाषा | Updated: October 18, 2021 22:40 IST2021-10-18T22:40:28+5:302021-10-18T22:40:28+5:30

BJP urges Lt Governor to direct Delhi government to appoint Lokayukta | भाजपा ने उपराज्यपाल से लोकायुक्त की नियुक्ति के लिए दिल्ली सरकार को निेर्देश देने का आग्रह किया

भाजपा ने उपराज्यपाल से लोकायुक्त की नियुक्ति के लिए दिल्ली सरकार को निेर्देश देने का आग्रह किया

नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता पी एस कपूर ने उपराज्यपाल से दिल्ली सरकार को राष्ट्रीय राजधानी में लोकायुक्त की नियुक्ति करने का निर्देश देने का आग्रह किया है।

कपूर ने एक बयान में कहा कि लोकायुक्त का पद पिछले साल दिसंबर से रिक्त है और अरविन्द केजरीवाल सरकार पद को भरने में रुचि नहीं दिखा रही जो प्रशासन में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है।

दिल्ली सरकार की ओर से कपूर के आरोप पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।

कपूर ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों और दिल्ली सरकार से संबंधित कई मामले लोकायुक्त कार्यालय में लंबित हैं तथा पद रिक्त होने की वजह से इन मामलों की सुनवाई में विलंब हो रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP urges Lt Governor to direct Delhi government to appoint Lokayukta

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे