लाइव न्यूज़ :

कमलनाथ का आरोप- सरकार गिराने के लिए विधायकों को 50 करोड़ का ऑफर दे रही भाजपा

By राजेंद्र पाराशर | Updated: May 22, 2019 04:23 IST

राज्य में कमलनाथ सरकार को भाजपा द्वारा वैसे तो सरकार बनने के बाद से ही लंगड़ी सरकार की उपमा दी जा रही है और भाजपा द्वारा सरकार के कभी भी गिर जाने की बात कही जा रही थी. मगर अब यह मामला लोकसभा चुनाव के एक्जिट पोल आने के बाद और गर्मा गया है.

Open in App
ठळक मुद्देनेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव द्वारा विधानसभा सत्र बुलाकर कांग्रेस को बहुमत साबित करने की बात कहने के बाद इस मामले को लेकर अब कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जहां बहुमत साबित करने के लिए तैयार होने की बात कही है।

देश में लोकसभा चुनाव के एक्जिट पोल आने के बाद मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार को गिराने के लिए भाजपा नेताओं द्वारा लगातार बयानबाजी की जा रही है, वहीं कांग्रेस की ओर से एक मंत्री ने यह आरोप लगाया है कि भाजपा द्वारा कांग्रेस के विधायकों को उनका समर्थन पाने के लिए 50 करोड़ रुपए तक के आफर दिए जा रहे हैं. वहीं राज्य के जनसंपर्क मंत्री ने भी दावा किया है कि भाजपा के 25 विधायक कांग्रेस के संपर्क में हैं.

राज्य में कमलनाथ सरकार को भाजपा द्वारा वैसे तो सरकार बनने के बाद से ही लंगड़ी सरकार की उपमा दी जा रही है और भाजपा द्वारा सरकार के कभी भी गिर जाने की बात कही जा रही थी. मगर अब यह मामला लोकसभा चुनाव के एक्जिट पोल आने के बाद और गर्मा गया है. नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव द्वारा विधानसभा सत्र बुलाकर कांग्रेस को बहुमत साबित करने की बात कहने के बाद इस मामले को लेकर अब कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जहां बहुमत साबित करने के लिए तैयार होने की बात कही तो वहीं राज्य के मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने यह आरोप लगाया कि भाजपा द्वारा कांग्रेस विधायकों को 50 करोड़ रुपए तक का प्रलोभन दिया जा रहा है. भाजपा द्वारा सरकार गिराने के लिए विधायकों की खरीद फरोख्त तक किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने यह दावा भी किया कि हमारे कोई भी साथी भाजपा के इस प्रलोभन में आने वाले नहीं है. तोमर ने कहा कि भाजपा के मंत्री व्यापमं घोटाले सहित अन्य घोटालों में फंसे हैं, इसके चलते वे इस तरह के कार्य कर रहे हैं.

राज्य में कमलनाथ सरकार के गठन के साथ ही इस तरह के बयानबाजी भी की गई थी. पूर्व में कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी भाजपा पर इस तरह के आरोप लगा चुके हैं. हालांकि मुख्यमंत्री कमलनाथ बहुमत साबित करने को तैयार होने की बात कह रहे हैं, वे कह चुके हैं कि कांग्रेस पहले भी चार बार विधानसभा में अपना बहुमत साबित कर चुकी है, फिर भी वह इसके लिए तैयार है. मुख्यमंत्री भी यह आरोप लगाया है कि भाजपा के मंत्री और विधायक घोटालें की जांच से बचने के लिए यह सब कर रहे हैं. पी.सी.शर्मा का दावा- भाजपा के 25 विधायक हमारे संपर्क में

राज्य के जनसंपर्क मंत्री पी.सी.शर्मा ने यह दावा किया है कि भाजपा के 25 विधायक कांग्रेस के संपर्क में हैं. 23 तारीख को लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद जब देश में भाजपा की सरकार नहीं बनेगी तो ये 25 विधायक हमारे साथ आएंगे. शर्मा ने कहा कि भाजपा के कहने पर कांग्रेस ने विधानसभा में पहले भी बहुमत साबित किया है, भाजपा द्वारा केवल अधिकारियों में डर बैठाने के लिए यह सब कुछ किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा की इस तरह बातों से न तो अधिकारियों पर कोई असर पड़ेगा और न ही कांग्रेस और उसके कार्यकर्ताओं में किसी तरह का कोई भय है.

खुलेगी सुनील जोशी हत्याकांड की फाइल

भोपाल से भाजपा की प्रत्याशी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की मुसीबत बढ़ती नजर आ रही है. राज्य के कानून और जनसंपर्क मंत्री पी.सी.शर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए इस बात के संकेत दिए हैं कि सुनील जोशी हत्याकांड की फाइल सरकार खोलने का मन बना चुकी है. शर्मा ने कहा कि इस मामले में प्रज्ञा सिंह ठाकुर की भूमिका की जांच होगी. उन्होंने कहा कि शहीद हेमंत करकरे और नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने जैसे बयान देने को लेकर प्रज्ञा द्वारा दिए गए बयान उनकी विचारधारा को प्रकट करते हैं. उनकी इस सोच को देखते हुए हमें लगता है कि वे हत्याकांड में शामिल हो सकती है, इसलिए हम सुनील जोशी हत्याकांड की फाइल खोलने का मन बना चुके हैं.

टॅग्स :कमलनाथमध्य प्रदेशभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित