सीएम नीतीश कुमार के नीति आयोग की बैठक में भाग नहीं लेने पर भाजपा ने कसा तंज, कहा- पीएम से नजर नहीं मिलाना चाहते हैं मुख्यमंत्री
By एस पी सिन्हा | Updated: May 27, 2023 16:29 IST2023-05-27T16:29:35+5:302023-05-27T16:29:35+5:30
नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला करते हुए पूछा है कि मुख्यमंत्री जी आखिर इतनी नफरत क्यों? नीति आयोग की बैठक में जाते तो बिहार के हित में बात करते। आप प्रधानमंत्री मोदी से नजरें मिलाने से डरते क्यों हैं?

सीएम नीतीश कुमार के नीति आयोग की बैठक में भाग नहीं लेने पर भाजपा ने कसा तंज, कहा- पीएम से नजर नहीं मिलाना चाहते हैं मुख्यमंत्री
पटना: नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर जारी सियासी तकरार के बाद बिहार की सियासत के बाद अब नीति आयोग की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शामिल नही होने पर जदयू और भाजपा आमने सामने आ गए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बैठक में नहीं जाने भाजपा ने उन पर प्रधानमंत्री से नजरें चुराने का आरोप लगाया है।
नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला करते हुए पूछा है कि मुख्यमंत्री जी आखिर इतनी नफरत क्यों? नीति आयोग की बैठक में जाते तो बिहार के हित में बात करते। आप प्रधानमंत्री मोदी से नजरें मिलाने से डरते क्यों हैं?
उन्होंने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने राजनीतिक स्वार्थ को लेकर इस बैठक में नहीं गए। इससे बिहार का नुकसान हो रहा है। इससे पहले भी कई बार नीतीश कुमार ने राजनीतिक द्वेष के कारण नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार किया है। जो बिहार जैसे राज्य के लिए उचित नहीं है।
वहीं, बैठक में नीतीश कुमार या फिर बिहार के किसी के नहीं जाने पर जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि पिछली बार जब उपमुख्यमंत्री के तौर पर भाजपा के नेता तार किशोर प्रसाद को नीति आयोग में भेजा जा रहा था तो केंद्र सरकार ने मना कर दिया था। यह ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया के नाम पर सिर्फ दिखावा हो रहा है।
उन्होंने कहा, राज्य का अंश बढ़ाया जा रहा है। लगातार अलग-अलग योजना चलाकर पुरानी योजनाओं को खत्म किया जा रहा है। केंद्र की सरकार सिर्फ अपना चेहरा चमकाने के लिए इस तरह की बैठक कर रही है। जबकि नीतीश कुमार के सरकार ने अपने बलबूते बिहार का बेहतर प्रदर्शन किया है।