सीएम नीतीश कुमार के नीति आयोग की बैठक में भाग नहीं लेने पर भाजपा ने कसा तंज, कहा- पीएम से नजर नहीं मिलाना चाहते हैं मुख्यमंत्री

By एस पी सिन्हा | Published: May 27, 2023 04:29 PM2023-05-27T16:29:35+5:302023-05-27T16:29:35+5:30

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला करते हुए पूछा है कि मुख्यमंत्री जी आखिर इतनी नफरत क्यों? नीति आयोग की बैठक में जाते तो बिहार के हित में बात करते। आप प्रधानमंत्री मोदी से नजरें मिलाने से डरते क्यों हैं? 

BJP taunts CM Nitish Kumar for not attending the Niti Aayog meeting, said- Chief Minister does not want to see the PM | सीएम नीतीश कुमार के नीति आयोग की बैठक में भाग नहीं लेने पर भाजपा ने कसा तंज, कहा- पीएम से नजर नहीं मिलाना चाहते हैं मुख्यमंत्री

सीएम नीतीश कुमार के नीति आयोग की बैठक में भाग नहीं लेने पर भाजपा ने कसा तंज, कहा- पीएम से नजर नहीं मिलाना चाहते हैं मुख्यमंत्री

Highlightsविजय कुमार सिन्हा ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला करते हुए पूछा है कि मुख्यमंत्री जी आखिर इतनी नफरत क्यों?कहा- नीति आयोग की बैठक में जाते तो बिहार के हित में बात करतेनेता प्रतिपक्ष ने कहा- आप प्रधानमंत्री मोदी से नजरें मिलाने से डरते क्यों हैं?

पटना: नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर जारी सियासी तकरार के बाद बिहार की सियासत के बाद अब नीति आयोग की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शामिल नही होने पर जदयू और भाजपा आमने सामने आ गए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बैठक में नहीं जाने भाजपा ने उन पर प्रधानमंत्री से नजरें चुराने का आरोप लगाया है। 

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला करते हुए पूछा है कि मुख्यमंत्री जी आखिर इतनी नफरत क्यों? नीति आयोग की बैठक में जाते तो बिहार के हित में बात करते। आप प्रधानमंत्री मोदी से नजरें मिलाने से डरते क्यों हैं? 

उन्होंने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने राजनीतिक स्वार्थ को लेकर इस बैठक में नहीं गए। इससे बिहार का नुकसान हो रहा है। इससे पहले भी कई बार नीतीश कुमार ने राजनीतिक द्वेष के कारण नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार किया है। जो बिहार जैसे राज्य के लिए उचित नहीं है। 

वहीं, बैठक में नीतीश कुमार या फिर बिहार के किसी के नहीं जाने पर जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि पिछली बार जब उपमुख्यमंत्री के तौर पर भाजपा के नेता तार किशोर प्रसाद को नीति आयोग में भेजा जा रहा था तो केंद्र सरकार ने मना कर दिया था। यह ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया के नाम पर सिर्फ दिखावा हो रहा है।

उन्होंने कहा, राज्य का अंश बढ़ाया जा रहा है। लगातार अलग-अलग योजना चलाकर पुरानी योजनाओं को खत्म किया जा रहा है। केंद्र की सरकार सिर्फ अपना चेहरा चमकाने के लिए इस तरह की बैठक कर रही है। जबकि नीतीश कुमार के सरकार ने अपने बलबूते बिहार का बेहतर प्रदर्शन किया है।
 

Web Title: BJP taunts CM Nitish Kumar for not attending the Niti Aayog meeting, said- Chief Minister does not want to see the PM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे