PM मोदी को काले झंडे दिखाने वाली टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री ने कहा-वाइको किसी को खुश करने के लिये ऐसा कर रहे हैं 

By भाषा | Published: December 4, 2018 07:48 PM2018-12-04T19:48:04+5:302018-12-04T19:48:04+5:30

हवाईअड्डे पर यहां संवाददाताओं से उन्होंने कहा, ‘‘मोदी निश्चित रूप से तमिलनाडु आयेंगे और वह काले झंडे समेत किसी भी तरह के विरोध-प्रदर्शन का सामना करने के लिये तैयार हैं।’’

BJP slams Vaiko for black flag protests against PM Narendra Modi | PM मोदी को काले झंडे दिखाने वाली टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री ने कहा-वाइको किसी को खुश करने के लिये ऐसा कर रहे हैं 

PM मोदी को काले झंडे दिखाने वाली टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री ने कहा-वाइको किसी को खुश करने के लिये ऐसा कर रहे हैं 

केंद्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन ने मंगलवार को एमडीएमके नेता वाइको की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को काले झंडे दिखाने की चेतावनी पर बरसते हुए कहा कि वह ऐसा ‘‘किसी को खुश करने’’ के लिये कर रहे हैं। वाइको ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी जब भी तमिलनाडु आयेंगे तो उन्हें काले झंडे दिखाये जायेंगे।

हवाईअड्डे पर यहां संवाददाताओं से उन्होंने कहा, ‘‘मोदी निश्चित रूप से तमिलनाडु आयेंगे और वह काले झंडे समेत किसी भी तरह के विरोध-प्रदर्शन का सामना करने के लिये तैयार हैं।’’

उन्होंने कहा कि वाइको ‘‘राजनीतिक लाभ’’ के लिये ‘‘किसी को खुश करने के इरादे से’’ इस तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं। वाइको पर तंज कसते हुए राधाकृष्णनन ने कहा कि एमडीएमके नेता ने आरोप लगाया था कि द्रमुक उनके खिलाफ साजिश रच रही है, वह पार्टी को सबक सिखाने के संकल्प के साथ उससे अलग हुए थे।

लेकिन अब वह द्रमुक की तारीफ कर रहे हैं और अपने नेता (एम के स्टालिन) को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। उन्होंने दावा किया कि एमडीएमके द्रमुक मोर्चे में बने रहना चाहती है। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि द्रमुक में कई लोग वाइको को ‘‘अनचाहा मेहमान’’ मानते हैं।

मेकेदातु मुद्दे पर पूछे गये सवाल पर राधाकृष्णन ने कहा कि केंद्र ने सिर्फ परियोजना रिपोर्ट तैयार करने की सहमति दी है, बांध के निर्माण की नहीं।

हाल में केंद्रीय जल आयोग ने कावेरी के पास मेकेदेतु में संतुलित जलाशय सह पेयजल परियोजना के निर्माण के लिये कर्नाटक को विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने की अनुमति दी थी।

पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने केंद्र से कर्नाटक को डीपीआर तैयार करने की अपनी अनुमति वापस लेने का अनुरोध किया था।

Web Title: BJP slams Vaiko for black flag protests against PM Narendra Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे