''बीजेपी किसी भी चुनावी राज्य में पीएम मोदी से पहले ईडी भेजती है'', दिल्ली शराब घोटाले को लेकर ईडी के समन पर KCR की बेटी कविता का हमला

By मेघना सचदेवा | Published: March 9, 2023 03:37 PM2023-03-09T15:37:13+5:302023-03-09T15:44:18+5:30

दिल्ली शराब घोटाले को लेकर ईडी केसीआर की बेटी कविता से 11 मार्च को पूछताछ करेगी। एमएलसी कविता ने बुधवार सुबह एक बयान में कहा कि कानून का पालन करने वाले नागरिक के रूप में वह जांच एजेंसियों को पूरा सहयोग करेंगी। वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए गुरुवार को भारत राष्ट्र समिति बीआरएस एमएलसी कविता ने कहा कि बीजेपी किसी भी चुनावी राज्य में पीएम मोदी से पहले ईडी भेजती है।

"BJP sends ED before PM Modi in any poll-bound state" KCR's daughter Kavita attacks ED's summons over Delhi liquor scam | ''बीजेपी किसी भी चुनावी राज्य में पीएम मोदी से पहले ईडी भेजती है'', दिल्ली शराब घोटाले को लेकर ईडी के समन पर KCR की बेटी कविता का हमला

''बीजेपी किसी भी चुनावी राज्य में पीएम मोदी से पहले ईडी भेजती है'', दिल्ली शराब घोटाले को लेकर ईडी के समन पर KCR की बेटी कविता का हमला

Highlightsईडी ने आरोप लगाया है कि कविता समेत कई लोगों ने आम आदमी पार्टी के नेताओं को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी। ईड11 मार्च को के कविता से पूछताछ करेगी, उससे पहले ईडी के समन पर के कविता ने बीजेपी को घेरा ।10 मार्च को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता एक दिवसीय भूख हड़ताल पर रहेंगी

नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी नीति मामले में  बीआरएस एमएलसी कविता कलवकुंतला का नाम भी सामने आया है। इसी को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है। गुरुवार को बीआरएस एमएलसी के कविता ईडी के समन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार कई असंतुष्ट नेताओं को निशाना बना रही है और एजेंसी का इस्तेमाल कर रही है। 

ईडी के समन पर के कविता का हमला

मीडिया से बातचीत करते हुए के कविता ने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक को लेकर दिल्ली में भूख हड़ताल को लेकर हमने 2 मार्च को एक पोस्टर जारी किया था। 18 पार्टियों ने अपनी भागीदारी की पुष्टि की। ईडी ने मुझे 9 मार्च को बुलाया। मैंने 16 मार्च के लिए अनुरोध किया था लेकिन पता नहीं वे किस जल्दबाजी में हैं इसलिए मैं 11 मार्च के लिए तैयार हो गई।

के कविता ने कहा कि जब कोई एजेंसी किसी महिला से पूछताछ करना चाहती है तो उसका मौलिक अधिकार है कि पूछताछ  उसके घर पर की जाए। इसलिए मैंने ईडी से अनुरोध किया कि वे 11 मार्च को मेरे घर जांच के लिए आ सकते हैं लेकिन उन्होंने कहा कि मुझे उनके पास आना होगा।

के कविता ने मोदी सरकार पर लगाए आरोप

मोदी सरकार को घेरते हुए के कविता ने कहा कि बीजेपी किसी भी चुनावी राज्य में पीएम मोदी से पहले ईडी भेजती है। उन्होंने ये भी कहा कि वह ईडी द्वारा पूछताछ के लिए तैयार हैं। क्योंकि उन्हें अपनी पार्टी का पूरा समर्थन प्राप्त है। उन्होंने आगे कहा कि तेलंगाना में कम से कम 15 से 17 विधायक केंद्रीय एजेंसियों द्वारा चिन्हित किए गए हैं। उन्होंने कहा पीएम मोदी को पहले तेलंगाना के लोगों का दिल जीतना चाहिए और फिर चुनाव जीतने की कोशिश करनी चाहिए। 

के कविता पर क्या है आरोप?

बता दें कि ईडी ने आरोप लगाया है कि कविता, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी और अरबिंदो फार्मा के पी शरत चंद्र रेड्डी द्वारा नियंत्रित साउथ ग्रुप ने आम आदमी पार्टी के नेताओं को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी। ये पैसे कथित तौर पर 2022 के गोवा विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल किए गए थे। ईडी ने आरोप लगाया कि दिल्ली में शराब के कारोबार पर नियंत्रण पाने के लिए राशि का भुगतान किया गया था। कविता से पहले दिसंबर 2022 में सीबीआई द्वारा मामले के संबंध में पूछताछ की गई थी।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी ने मंगलवार को 11वीं गिरफ्तारी की है। हैदराबाद के व्यवसायी अरुण पिल्लई की गिरफ्तारी के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट में पिल्लई की पेशी हुई। रिपोर्टों के अनुसार ईडी ने आरोप लगाया है कि अरुण पिल्लई ने कविता के व्यावसायिक हितों और एक फर्म में उसके बेनामी निवेश का प्रतिनिधित्व किया जिसमें वह भागीदार है।

10 मार्च को विपक्षी नेताओं के शक्ति प्रदर्शन की योजना

वहीं शुक्रवार 10 मार्च को नई दिल्ली के जंतर मंतर पर विपक्षी नेताओं के शक्ति प्रदर्शन की योजना बनाई जा रही है। इस दौरान तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता एक दिवसीय भूख हड़ताल पर रहेंगी।

Web Title: "BJP sends ED before PM Modi in any poll-bound state" KCR's daughter Kavita attacks ED's summons over Delhi liquor scam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे