संकल्प पत्र में बीजेपी ने राम मंदिर के साथ सबरीमला का भी मुद्दा उठाया, तलाशेंगे सभी संभावनाएं

By आदित्य द्विवेदी | Published: April 8, 2019 12:16 PM2019-04-08T12:16:52+5:302019-04-08T12:21:38+5:30

भारतीय जनता पार्टी ने 2014 लोकसभा चुनाव के मैनिफेस्टो में राम मंदिर निर्माण का संकल्प लिया था। इस बार के मैनिफेस्टो में राम मंदिर के साथ सबरीमला मुद्दे पर भी हर संभावनाएं तलाशने की बात कही गई है।

BJP Sankalp Patra: Rajnath said: BJP exploring all the possibilities for ram temple, top things to know | संकल्प पत्र में बीजेपी ने राम मंदिर के साथ सबरीमला का भी मुद्दा उठाया, तलाशेंगे सभी संभावनाएं

संकल्प पत्र में बीजेपी ने राम मंदिर के साथ सबरीमला का भी मुद्दा उठाया, तलाशेंगे सभी संभावनाएं

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए जारी अपने संकल्प पत्र में एकबार फिर राम मंदिर का मुद्दा उठाया। राजनाथ सिंह ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि 2014 में हमने राम मंदिर बनवाने की बात कही थी। हम आगे भी राम मंदिर के लिए सभी संभावनाओं की तलाश करेंगे। उन्होंने कहा कि हमें भरोसा है कि जल्दी ही अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर बनेगा। इसके अलावा पार्टी ने अपने मैनिफेस्टो में सबरीमला मुद्दा भी उठाया है और सुप्रीम कोर्ट के समझ याचिका दायर करने के संकेत दिए हैं।

बीजेपी के संकल्प पत्र में राम मंदिर के विषय में लिखा है, 'राम मंदिर पर भाजपा अपना रुख दोहराती है। संविधान के दायरे में अयोध्या में शीघ्र राम मंदिर के निर्माण के लिए सभी संभावनाओं को तलाशा जाएगा और इसके लिए सभी आवश्यक प्रयास किए जाएंगे।'

संकल्प पत्र में सबरीमला मुद्दे पर कहा गया है कि हम पूरा प्रयास करेंगे कि सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष सबरीमला की आस्था, परंपरा एवं पूजा पद्धति का पूरा विषय रखा जाए। हमारा प्रयास होगा कि आस्था एवं विश्वास के विषयों को संवैधानिक संरक्षण मिले।


जरूर पढ़ेंः- यहां पढ़िए बीजेपी के घोषणा पत्र के सभी 75 संकल्प; युवाओं, महिलाओं और किसानों पर विशेष ध्यान

English summary :
Rajnath Singh said that in 2014 we had talked of constructing a Ram temple. We will further explore all the possibilities for the Ram temple.


Web Title: BJP Sankalp Patra: Rajnath said: BJP exploring all the possibilities for ram temple, top things to know