लाइव न्यूज़ :

प्रियंका गांधी का बीजेपी पर तंज, कहा- '70 साल की रट लगाने की भी है 'एक्सपायरी डेट'

By भाषा | Updated: March 19, 2019 20:09 IST

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने प्रियंका और उनके भाई कांग्रेस अध्यक्ष राहुल पर चुनाव को पिकनिक की तरह लेने का आरोप लगाया। इस बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस महासचिव ने कहा, 'मैं पिछले तीन—चार साल से इटली नहीं गयी हूं। दरअसल, मुझे अपनी नानी को देखने जाना था।' 

Open in App

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भाजपा सरकार के विकास के दावों को खोखला बताते हुये मंगलवार को कहा कि भाजपा द्वारा पिछले 70 साल की रट लगाये जाने की भी एक 'एक्सपायरी डेट' है। प्रियंका ने सीतामढ़ी गेस्ट हाउस के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में प्रदेश की भाजपा सरकार के दो साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जारी किये जाने के बारे में पूछे गये सवाल पर कहा, 'जो प्रचार करते हैं और जो होता है उसमें बहुत फर्क है। जहां तक इनकी यह 70 साल वाली रट है तो इस रट की भी एक एक्सपायरी डेट है। पांच साल से आप (भाजपा) सरकार में हैं, पांच सालों में आपने क्या किया।' 

मालूम हो कि भाजपा यह लगातार प्रचार कर रही है कि कांग्रेस के शासनकाल के दौरान 70 वर्षों में देश के विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ। प्रियंका ने भाजपा के विकास के दावों को खोखला करार देते हुए कहा, 'जमीन पर आकर जरा देखें कि क्या स्थिति है, यह रिपोर्ट कार्ड, प्रचार, यह लगता बहुत अच्छा है लेकिन जमीन पर कुछ नहीं है। मैं रोज लोगों से मिल रही हूं और रोज मुझे यही पता चल रहा है कि चाहे किसान हों, नौजवान हो, छात्र हों, शिक्षामित्र हो, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हों, आशा बहुएं हों, सब प्रताड़ित हैं। उनको कुछ नहीं मिला।' 

प्रियंका ने सोमवार को नौका के जरिये प्रयागराज से वाराणसी तक गंगा की 100 किलोमीटर की यात्रा शुरू की थी। आज उन्होंने मिर्जापुर जाने से पहले सीतामढ़ी मंदिर में पूजा की। मिर्जापुर के विंध्यवासिनी देवी मंदिर में दर्शन करके बाहर निकलते वक्त उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि वह कुछ मांगने नहीं बल्कि वह जो हैं, उसके लिये धन्यवाद देने आयी थीं।

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने प्रियंका और उनके भाई कांग्रेस अध्यक्ष राहुल पर चुनाव को पिकनिक की तरह लेने का आरोप लगाया। इस बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस महासचिव ने कहा, 'मैं पिछले तीन—चार साल से इटली नहीं गयी हूं। दरअसल, मुझे अपनी नानी को देखने जाना था।' 

अपने दौरे में प्रियंका ने भदोही में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बंद कमरे में बैठक की। जानकी मंदिर में दर्शन करने के बाद वह बनकट गांव में फूलचंद यादव नामक कालीन बुनकर के घर गयीं। वहां से वह खोदोपुर गांव में कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ता श्रीधर के घर भी पहुंचीं। इस दौरान प्रियंका ने पैदल ही चलकर स्थानीय लोगों से मुलाकात की। सड़क मार्ग से मिर्जापुर पहुंचने के बाद प्रियंका ने मां विंध्यवासिनी देवी के दर्शन किये और कंतित दरगाह की जियारत भी की।

टॅग्स :प्रियंका गांधीउत्तर प्रदेशलोकसभा चुनाव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजन संस्कृतिक मंचः 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती, 15 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन 

क्राइम अलर्टनाबालिग लड़की और मां को प्रलोभन देकर साहिब से शादी का दबाव, दूल्हा और उसकी मां अरेस्ट

क्राइम अलर्टBareilly poster row: मुख्य आरोपी मौलवी तौकीर रजा और 37 अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल, 26 सितंबर को ‘आई लव मुहम्मद’ पोस्टर विवाद को लेकर भड़की थी

भारतमेरे सम्मानित प्रदेश वासियों?, सीएम योगी लिखी चिट्ठी, क्या है इसमें खास?, पढ़िए

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र

भारत अधिक खबरें

भारतNCERT की कक्षा 7वीं की अपडेटेड टेक्स्टबुक में गजनी की क्रूरता शामिल

भारत500 करोड़ रुपये का सूटकेस दो और सीएम बनो?, पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर के बयान पर शिवकुमार ने कहा- ‘पागलों के किसी अस्पताल’ में भर्ती हो?

भारतजब वंदे मातरम् के 100 वर्ष हुए, तब देश आपातकाल की जंजीरों में जकड़ा हुआ था?, पीएम मोदी ने कहा-संविधान का गला घोंट दिया गया था, वीडियो

भारत‘अंग्रेजों ने बांटो और राज करो का रास्ता चुना’, लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा-आजादी की लड़ाई, मातृभूमि को मुक्त कराने की जंग थी, वीडियो

भारतवंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं और हम सभी ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बन रहे हैं, लोकसभा में पीएम मोदी, वीडियो