लाइव न्यूज़ :

पश्चिम बंगाल में गरजे जेपी नड्डा, कहा- दीदी ने यहां की हालत खराब कर दी है

By शिवेंद्र राय | Updated: January 19, 2023 16:31 IST

अगले साल होने वाले लोक सभा चुनावों को लेकर भाजपा पश्चिम बंगाल को काफी गंभीरता से ले रही है। इसी क्रम में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरे पर पहुंचे हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से 18 पर जीत दर्ज की थी।

Open in App
ठळक मुद्देभाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरे पर पहुंचे हैंजेपी नड्डा ने नदिया में जनसभा को संबोधित कियाममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला

कोलकाता: अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अभी से अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरे पर पहुंचे हैं। पश्चिम बंगाल के नदिया में जेपी नड्डा ने एक जनसभा को संबोधित किया और ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला। 

टीएमसी सरकार पर आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "दीदी ने बंगाल की क्या हालत कर रखी है? यहां तो ऐसा है कि चोरी भी करनी है और सीनाजोरी भी, जब जांच हो तो कहा जाता है कि भारत सरकार मेरी दुश्मन है। मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि पश्चिम बंगाल में आवास योजना का पैसा खा लिया गया, शौचालय का पैसा भी खा लिया गया और मनरेगा में भी भ्रष्टाचार हुआ है।"

जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल में महिला सुरक्षा का मुद्दा भी उठाया और कहा, "पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा मानव तस्करी हो रही है, महिलाओं के खिलाफ अपराध हो रहे हैं, सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार यहीं हैं और कानून व्यवस्था चरमरा गई है।"

बता दें कि अगले साल होने वाले लोक सभा चुनावों को लेकर भाजपा पश्चिम बंगाल को काफी गंभीरता से ले रही है। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से 18 पर जीत दर्ज की थी। अब भाजपा का प्रयास अपनी सीटों के आंकड़े को 30 से ऊपर ले जाना है। जेपी नड्डा का कार्यकाल हाल में ही भाजपा अध्यक्ष के रूप में एक साल के लिए बढ़ाया गया है। अब आने वाले कुछ महीनों में जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल की  24 लोकसभा सीटों का दौरा करेंगे।

पश्चिम बंगाल के नदिया में जेपी नड्डा ने मोदी सरकार की भी जमकर तारीफ की और कहा, दुनिया में आज भारत की तस्वीर और तकदीर बदली हुई दिखाई देती है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपनी नीतियों से दुनिया में भारत को ये स्थान दिलाने का काम किया है।" जेपी नड्डा ने आगे कहा, "कांग्रेस की सरकार में पनडुब्बी खरीदने में भ्रष्टाचार, हेलीकॉप्टर खरीदने में भ्रष्टाचार था लेकिन आज डिफेंस में भारत का एक्सपोर्ट 364% बढ़ गया है।"

दूसरी तरफ जेपी नड्डा के पश्चिम बंगाल दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा है कि हमने पहले भी भाजपी की केंद्रीय नेताओं की टीम को पश्चिम बंगाल में कैंप करते देखा है लेकिन इसके बावजूद भाजपा को 2021 के विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। 

टॅग्स :जेपी नड्डापश्चिम बंगालMamta Banerjeeटीएमसीनरेंद्र मोदीNarendra Modi
Open in App

संबंधित खबरें

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारत अधिक खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें