दिल्ली के रामलीला मैदान में भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार से शुरू हो गई है। इस बैठक में पार्टी ‘मिशन 2019’ का आगाज़ करेगी और देशभर से जुटे पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत की रणनीति भी सिखायेगी। दो दिन तक चलने वाली परिषद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी संबोधित करेंगे। बीजेपी राष्ट्रीय अधिवेशन की पल-पल की खबरों का लाइव अपडेट्स-
बीजेपी राष्ट्रीय अधिवेशन में अमित शाह बोले-
- अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस शासनकाल में हर रक्षा सौदे में दलाली हुई, अब मिशेल मामा पकड़े गए हैं तो वो पसीना-पसीना हो रहे हैं। - संवैधानिक रुप से राम मंदिर बनाने के लिए कटिबद्ध है। राम मंदिर निर्माण में कांग्रेस रोड़ा बना रही है । - अमित शाह ने राम मंदिर पर कहा कि जहां राम पैदा हुए हैं वहीं, मंदिर बनेगा। - अमित शाह ने कहा कि मुझे बहुत अच्छा लगा जब अखबार में आंकड़ां आया, मैं अभिनंनद करने के भाव के साथ राज्य सभा पहुंचा। पुरी राहुल बाबा एडं कंपनी है। तौबा मचा रहा है।
बता दें कि यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब भाजपा को हाल ही में हिन्दी पट्टी के तीन राज्यों छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में पराजय का सामना करना पड़ा है और कुछ ही महीने बाद लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। विपक्ष राफेल, किसान, बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों पर सरकार को घेर रहा है।
पार्टी महासचिव अनिल जैन के अनुसार, "रामलीला मैदान में होने वाली राष्ट्रीय परिषद की बैठक लोकसभा चुनाव से पहले सबसे बड़ी बैठक है जहां से पार्टी अपने विजय अभियान की शुरुआत करेगी।’’ भााजपा के इतिहास में यह अब तक की सबसे बड़ी राष्ट्रीय परिषद है।