'राहुल गांधी चाहते हैं सेना भारतीयों को गोली मारे', बीजेपी का मणिपुर मामले को लेकर पलटवार

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: August 12, 2023 04:19 PM2023-08-12T16:19:43+5:302023-08-12T16:21:14+5:30

राहुल गांधी ने मणिपुर में हो रही जातीय हिंसा के लिए भाजपा की विचारधारा को जिम्मेदार बताते हुए बुधवार को कहा था कि अगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चाहें तो देश की सेना इस आग को दो-तीन दिन में बुझा सकती है। राहुल गांधी के इसी बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया किया है।

BJP MP Ravi Shankar Prasad says Rahul Gandhi wants army to shoot Indians in Manipur | 'राहुल गांधी चाहते हैं सेना भारतीयों को गोली मारे', बीजेपी का मणिपुर मामले को लेकर पलटवार

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेस की

Highlightsपूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेस कीराहुल गांधी के बयान को बताया तानाशाही सोचराहुल ने मणिपुर में सेना के इस्तोमाल की बात कही थी

नई दिल्ली: लोकसभा के मानसून सत्र में विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर कांग्रेस ने मणिपुर मामले पर केंद्र और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खूब घेरा था। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा सदन में कहा था कि मणिपुर के हालात खराब हैं और भारतीय सेना इसे दो दिन में नियंत्रित कर सकती है। राहुल ने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार सेना का सही इस्तोमाल नहीं कर रही है। राहुल ने इन आरोपों को राजस्थान की एक सभा में भी दोहराया था।

अब राहुल गांधी के इसी बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया किया है। बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेस की। उन्होंने कहा कि राहुल की सोच तानाशाहों वाली है।

रविशंकर प्रसद ने कहा, "राहुल गांधी ने कहा था कि 'भारत माता' की हत्या हो रही है, मणिपुर में दो समुदायों के बीच तनाव है, उनका भाषण भड़काऊ था। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना 2 दिन में इसे नियंत्रित कर सकती है, वह चाहते हैं भारतीय सेना भारतीयों को गोली मारे। राहुल गांधी की सोच लोकतांत्रिक नहीं है।"

राहुल ने क्या कहा था

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मणिपुर में हो रही जातीय हिंसा के लिए भाजपा की विचारधारा को जिम्मेदार बताते हुए बुधवार को कहा था कि अगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चाहें तो देश की सेना इस आग को दो-तीन दिन में बुझा सकती है। राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के ऐतिहासिक मानगढ़ धाम में एक रैली को संबोधित करते हुए गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने मणिपुर को बांट दिया है और पिछले दो-तीन महीनों से ऐसा लग रहा है कि पूर्वोत्तर का यह राज्य भारत का हिस्सा ही नहीं है।

संसद में अपने संबोधन का जिक्र करते हुए गांधी ने कहा था, "अपने भाषण में मैंने कहा कि हिंदुस्तान एक आवाज है। हर नागरिक की आवाज है। आदिवासियों, पिछड़ों, दलितों, महिलाओं और बाकी सबकी आवाज है..और जहां भी भाजपा के लोग जाते हैं हिंदुस्तान की आवाज को चुप कराने, दबाने की कोशिश करते हैं। भाजपा की सोच ने मणिपुर में आग लगा दी है। तीन-चार महीने से मणिपुर में आग लगी है, लोग मारे जा रहे हैं, बच्चे मारे जा रहे हैं, महिलाओं से बलात्कार हो रहे हैं।"

राहुल के बयान पर सदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भी शुक्रवार को पलटवार करते हुए कहा कि लोकसभा में कांग्रेस सदस्य राहुल गांधी के भाषण से ‘भारत माता’ शब्द नहीं बल्कि असंसदीय शब्दों को हटाया गया और उनके बयानों से ऐसा प्रतीत होता है कि वह अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। संसदीय कार्य मंत्री जोशी ने कहा कि यह अच्छा संकेत है कि विपक्षी पार्टी ‘‘भारत माता’’ के बारे में बात करने लगी है और ‘‘भारत माता की जय’’ के नारे लगा रही है और ऐसा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत भाजपा सरकार के कारण हो रहा है। 

Web Title: BJP MP Ravi Shankar Prasad says Rahul Gandhi wants army to shoot Indians in Manipur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे