गोरखपुर के भाजपा सांसद रवि किशन ने थाने में लिखाई रपट, अभिनेता के साथ मुंबई के बिल्डर ने...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 28, 2022 04:10 PM2022-09-28T16:10:32+5:302022-09-28T16:17:11+5:30

कैंट थाना प्रभारी शशि भूषण राय ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर इस संबंध में जांच शुरू कर दी है। पहले सांसद कैंट थाना क्षेत्र के सिंघारिया में रहते थे लेकिन हाल ही में वह तारामंडल लेक व्यू कॉलोनी स्थित घर में रहने लगे हैं । 

bjp MP Ravi Kishan filed a case of cheating against a businessman from Mumbai | गोरखपुर के भाजपा सांसद रवि किशन ने थाने में लिखाई रपट, अभिनेता के साथ मुंबई के बिल्डर ने...

गोरखपुर के भाजपा सांसद रवि किशन ने थाने में लिखाई रपट, अभिनेता के साथ मुंबई के बिल्डर ने...

Highlightsरवि किशन ने कमला बिल्डर नामक संस्था के जितेंद्र जैन को 3 करोड़ 25 लाख रुपए दिए थे। बिल्डर ने भाजपा सांसद को 34 लाख के 12 चेक दिए थे लेकिन चेक जमा करने पर बाउंस हो गया।

गोरखपुरःगोरखपुर से सांसद व भोजपुरी अभिनेता रवि किशन ठगी के शिकार हो गए हैं। भाजपा सांसद ने मुंबई के एक व्यापारी के खिलाफ 3.25 करोड़ रुपये की ठगी का मामला दर्ज कराया है। एसपी कृष्णा कुमार ने बताया कि गोरखपुर सदर के सांसद रवि किशन द्वारा थाना कैंट में तहरीर दी गई कि कमला बिल्डर नामक संस्था के जितेंद्र जैन को उन्होंने 3 करोड़ 25 लाख रुपए दिए थे। उसको लौटाने के लिए जो चेक दिए गए थे जिनमें से एक 34 लाख का चेक बाउंस हो गया था।

सांसद के जनसंपर्क अधिकारी पवन दुबे ने भी बताया कि सांसद रवि किशन ने मुंबई के एक व्यापारी द्वारा 3.25 करोड़ रुपये की ठगी की और उन्‍होंने इस मामले की लिखित शिकायत कैंट थाने में दर्ज करायी है। पुलिस ने व्यवसायी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रवि किशन ने शिकायत में मानसिक प्रताड़ना और इस तरह की तमाम बातों का जिक्र किया है। 

पुलिस में दर्ज कराई गयी रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2012 में, रवि किशन ने पूर्वी मुंबई निवासी जैन जितेंद्र रमेश नाम के एक व्‍यक्ति को 3.25 करोड़ रुपये दिए थे। रवि किशन ने उससे जब पैसे वापस करने के लिए कहा, तो उसने उन्हें 34 लाख के 12 चेक दिए। सांसद ने सात दिसंबर, 2021 को भारतीय स्टेट बैंक की बैंक रोड गोरखपुर शाखा में 34 लाख का एक चेक जमा किया तो वह चेक बाउंस हो गया। लगातार पैसे मांगने के बावजूद जब व्यवसायी ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो सांसद ने पुलिस में शिकायत की।

कैंट थाना प्रभारी शशि भूषण राय ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर इस संबंध में जांच शुरू कर दी है। पहले सांसद कैंट थाना क्षेत्र के सिंघारिया में रहते थे लेकिन हाल ही में वह तारामंडल लेक व्यू कॉलोनी स्थित घर में रहने लगे हैं । 

Web Title: bjp MP Ravi Kishan filed a case of cheating against a businessman from Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे