भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी का छलका दर्द, कहा- पार्टी में अब उनका पहले जैसा महत्व नहीं रहा

By एस पी सिन्हा | Published: February 5, 2023 05:30 PM2023-02-05T17:30:07+5:302023-02-05T17:30:07+5:30

दरंभगा में शनिवार को आयोजित ‘दृष्टि बिहार एजेंडा 2025’ के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजीव प्रताप रूडी का दर्द छलक गया। रूडी ने कहा कि कोई क्यों अब आपको बुलाएगा?

BJP MP Rajiv Pratap Rudy's pain spilled over, said- no longer important in the party as before | भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी का छलका दर्द, कहा- पार्टी में अब उनका पहले जैसा महत्व नहीं रहा

भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी का छलका दर्द, कहा- पार्टी में अब उनका पहले जैसा महत्व नहीं रहा

Highlightsदरंभगा में आयोजित ‘दृष्टि बिहार एजेंडा 2025’ के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजीव प्रताप रूडी का दर्द छलक गयाउन्होंने कहा कि लोग तो यही कहेंगे कि रूडी को भाजपा के एजेंडा से बाहर कर दिया गया हैभाजपा सांसद को कार्यसमिति की बैठक में मंच पर स्थान तक नहीं मिला

पटना: विपक्षी दलों के द्वारा भाजपा पर लगातार यह आरोप लगाए जाने पर कि पहले के तमाम बड़े नेताओं को साइडलाइन कर दिया गया है, अब खुद भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी का दर्द छलका है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कह दिया है कि अब पार्टी में उनका पहले जैसा महत्व नहीं रह गया है। 

एक कार्यक्रम को संबोधित करते उन्होंने कहा कि मंच पर लोग भाषण दे रहे थे, और मैं आप लोगों की तरह ऐसे ही बैठा हुआ था। उस बात की तकलीफ मुझे नहीं है। आखिर तकलीफ क्यों हो…क्योंकि हमारा और आपका महत्व अब कहां रह गया है?

दरंभगा में शनिवार को आयोजित ‘दृष्टि बिहार एजेंडा 2025’ के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजीव प्रताप रूडी का दर्द छलक गया। रूडी ने कहा कि कोई क्यों अब आपको बुलाएगा? आप तो ऐसे ही अवलेवल हैं। कोई नोटिस कहां ले रहा है। आपको तो किसी के साथ चलना है। सीढ़ी लगा दीजिए चढ़कर ऊपर चला जाएग, सीढ़ी को मार के कोई नीचे फेंक देगा, मगर आप वहीं रहिएगा, आपका तो काम ही वही है। 

उन्होंने कहा कि लोग तो यही कहेंगे कि रूडी को भाजपा के एजेंडा से बाहर कर दिया गया है। कार्यसमिति की बैठक में मंच पर स्थान तक नहीं मिला। दरअसल, 28 और 29 जनवरी को दरभंगा में भाजपा कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई थी। दो दिनों तक चली इस बैठक में सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी को भी बुलाया गया था। 

बिहार भाजपा के तमाम बड़े नेताओं को तो मंच पर जगह दी गई। लेकिन राजीव प्रताप रूडी को मंच पर जगह नहीं मिली। रूडी अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मंच के सामने बैठे हुए थे, लेकिन किसी ने उन्हें मंच पर बुलाने की जहमत नहीं उठाई। वह दर्शक दीर्घा में बैठकर सभी नेताओं का भाषण सुनते रहे और जब सभी नेताओं ने अपना भाषण दे दिया तो वह वापस घर चले गए। रूडी इसी बात को लेकर खफा चल रहे हैं।

Web Title: BJP MP Rajiv Pratap Rudy's pain spilled over, said- no longer important in the party as before

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे