MP: बीजेपी के विधायक एकजुट, चट्टान की तरह खड़े हैं पार्टी के साथ

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: August 1, 2019 07:47 PM2019-08-01T19:47:07+5:302019-08-01T20:10:27+5:30

विधानसभा में हुए मत विभाजन के दौरान दो भाजपा विधायकों ने क्रास वोटिंग की थी, जिसके बाद से भाजपा के अंदर बिखराव नजर आ रहा है. कांग्रेस पार्टी भी कई बार बीजेपी विधायकों के संपर्क में होने का दावा कर चुकी है.

BJP MLAs is unite says party state president rakesh singh | MP: बीजेपी के विधायक एकजुट, चट्टान की तरह खड़े हैं पार्टी के साथ

File Photo

Highlightsभाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस भाजपा विधायकों को प्रलोभन दे रही है. अपनी गुटबाजी और हताशा को दूर करने के लिए कांग्रेस यह आत्मघाती कदम उठा रही है.उन्होंने दावा किया कि भाजपा के विधायक एकजुट हैं, एकजुट थे और एकजुट रहेंगे. भाजपा के सारे विधायक चट्टान की तरह पार्टी के साथ खड़े हुए हैं.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस भाजपा विधायकों को प्रलोभन दे रही है. अपनी गुटबाजी और हताशा को दूर करने के लिए कांग्रेस यह आत्मघाती कदम उठा रही है. उन्होंने दावा किया कि भाजपा के विधायक एकजुट हैं, एकजुट थे और एकजुट रहेंगे. भाजपा के सारे विधायक चट्टान की तरह पार्टी के साथ खड़े हुए हैं.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह ने यह बात आज मीडिया से चर्चा करते हुए यह बात कही. सिंह आज प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित सदस्यता अभियान की बैठक में शामिल होने आए थे. 

उन्होंने कहा कि कई विधायकों ने संगठन से इस बात की शिकायत की है कि उन्हें कांग्रेस की ओर से प्रलोभन मिल रहा है. सिंह ने कहा कि कांग्रेस हमारे विधायकों को प्रलोभन देकर अपनी गुटबाजी, और हताशा को दूर करने का प्रयास कर रही है, लेकिन हमारे विधायक एकजुट हैं, एकजुट थे और एकजुट रहेंगे. 

उन्होंने कहा कि भाजपा का हर विधायक चट्टान की तरह पार्टी के साथ खड़ा हुआ है. सिंह ने कहा कि बैठक के लिए सभी विधायकों को आमंत्रण दिया गया था. वहीं आज प्रदेश कार्यालय में सदस्यता अभियान को लेकर बैठक शुरू हो गई है.

उल्लेखनीय है कि हाल ही में विधानसभा में हुए मत विभाजन के दौरान दो भाजपा विधायकों ने क्रास वोटिंग की थी, जिसके बाद से भाजपा के अंदर बिखराव नजर आ रहा है. कांग्रेस पार्टी भी कई बार बीजेपी विधायकों के संपर्क में होने का दावा कर चुकी है. जिससे पार्टी की मुश्किलें और भी बढ़ी हुई है. लिहाजा भाजपा अपने विधायकों पर लगातार नजर रखे हुए हैं, इसके लिए बाकायदा कुछ दिग्गज नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है. ताकि पार्टी के अंदर किसी तरह की सेंधमारी न हो सके.

बैठक छोड़कर दिल्ली चले गए राकेश सिंंह

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज भाजपा सदस्यता अभियान की आयोजित बैठक में बैठक छोड़कर प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. सिंह ने बैठक से जाने के पीछे लोकसभा चलने का हवाला दिया. इस दौरान सिंह ने कहा है कि सदस्यता अभियान ठीक तरीके से चल रहा है और बैठक में विधायक कई कारणों से अनुपस्थित हैं. उन्होंने कहा है कि कई जिलों ने सदस्यता अभियान पूरा कर लिया गया है, और कई जिलों में अभियान चल रहा है. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में टारगेट से ज्यादा सदस्य बनाए जाएंगे. इसके साथ ही 9, 10 और 11 अगस्त को विशेष सदस्यता अभियान चलाया जाएगा.

नहीं पहुंचे विधायक नारायण और शरद

भाजपा प्रदेश कार्यालय में सदस्यता अभियान की बैठक बागी विधायक नारायण त्रिपाठी और शरद कोल पर रही दोनों ही विधायक बैठक में शामिल नहीं हुए हैं. बैठक में सभी विधायकों, सांसदों और राष्ट्रीय पदाधिकारियों को भी बुलाया गया था पर आधे से ज्यादा सांसद और विधायक भी बैठक में नहीं पहुंचे. बैठक में दोनों विधायकों के शामिल नहीं होने पर प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह कहा कि उन्हें कई विधायकों ने नहीं आने की सूचना पहले ही दे दी थी.

बाउंड्री पर खड़े हैं कई विधायक

मध्यप्रदेश की सियासत में इन दिनों प्रदेश सरकार और विपक्ष की तरफ से जमकर हलचल मची हुई है. जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि जो भी भाजपा के विधयाक कांग्रेस में आना चाहते हैं, पार्टी में उनका जमकर स्वागत हैं. तंज कसते हुए मंत्री शर्मा ने कहा है कि कई विधायक बाउंड्री पर हैं, जोकि जो कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं.

जनता के सामने रखें सबूत

कांग्रेस मीडिय सेल की अध्यक्ष शोभा ओझा ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास पूरा बहुमत और हमने किसी विधायक को लालच देने की कोशिश नहीं की. शोभा ओझा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बोखला हो गयी है, अब उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि जो विधायक कह रहे हैं कि उन्हें लालच देने की कोशिश की गई है, वो सबूत जनता के सामने रखें.

Web Title: BJP MLAs is unite says party state president rakesh singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे