भाजपा विधायकों ने येदियुरप्पा की आलोचना करने वाले विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

By भाषा | Updated: March 17, 2021 00:38 IST2021-03-17T00:38:36+5:302021-03-17T00:38:36+5:30

BJP MLAs demand action against MLA criticizing Yeddyurappa | भाजपा विधायकों ने येदियुरप्पा की आलोचना करने वाले विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

भाजपा विधायकों ने येदियुरप्पा की आलोचना करने वाले विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

बेंगलुरु, 16 मार्च कर्नाटक में मंगलवार को भाजपा के कई विधायकों ने अपनी ही पार्टी के विधायक बी. पाटिल यतनाल की आलोचना की और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

यतनाल पिछले कुछ समय से मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा की आलोचना कर रहे हैं।

भाजपा विधायकों ने पार्टी नेतृत्व से आग्रह किया है कि विधायक दल की बैठक बुलाकर मुद्दे पर चर्चा की जाए।

मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव एम पी रेणुकाचार्य, एम. विरूपक्षप्पा, ज्योति गणेश, शिवराज पाटिल और लिंगन्ना समेत कई विधायकों ने यतनाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP MLAs demand action against MLA criticizing Yeddyurappa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे