कैराना हार के बाद BJP विधायक बोले-योगी सरकार के मंत्री बने रहे तो पार्टी का गर्त में जाना तय

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: June 1, 2018 03:04 PM2018-06-01T15:04:30+5:302018-06-01T15:04:30+5:30

सुरेन्द्र सिंह ने उपचुनाव परिणाम का ठीकरा प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के सिर फोड़ते हुए कहा कि पराजय के लिये मुख्यमंत्री योगी कम, उनके मंत्री ज्यादा जिम्मेदार हैं। 

bjp mla surendra singh on yogi adityanath government after kairana defeat | कैराना हार के बाद BJP विधायक बोले-योगी सरकार के मंत्री बने रहे तो पार्टी का गर्त में जाना तय

कैराना हार के बाद BJP विधायक बोले-योगी सरकार के मंत्री बने रहे तो पार्टी का गर्त में जाना तय

बलिया, 01 जून: अपने बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक सुरेन्द्र सिंह ने कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा उपचुनावों में गुरुवार को अपनी पार्टी की हार का ठीकरा उत्तर प्रदेश सरकार, उसके मंत्रियों और नौकरशाही के सिर फोड़ दिया है। सुरेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को कहा कि अगर वे मंत्री अपने पद पर बने रहे तो बीजेपी का गर्त में जाना तय है। 

सिंह ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में उपचुनाव परिणाम का ठीकरा प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के सिर फोड़ते हुए कहा कि पराजय के लिये मुख्यमंत्री योगी कम, उनके मंत्री ज्यादा जिम्मेदार हैं। 

राज्य सरकार के आधे मंत्रियों के कामकाज का तरीका अच्छा नहीं है। वे पार्टी कार्यकर्ताओं की बातों को तवज्जो नहीं दे रहे हैं। सरकार में अगर ऐसे मंत्री अपने पद पर बने रहे तो भाजपा दिनों-दिन गर्त में जायेगी।

उन्होंने कहा कि गरीब व्यक्ति थाने, तहसील और ब्लॉक पर अपनी समस्या लेकर जायेगा और उसकी सुनवायी नहीं होगी तो वह बीजेपी को वोट नहीं देगा। बीजेपी पारदर्शी सरकार नहीं दे सकी है। थाना, तहसील और ब्लॉक के स्तर पर अपेक्षित सुधार नहीं होने के कारण चुनाव में भाजपा को पराजय का सामना करना पड़ रहा है।

बैरिया से बीजेपी विधायक सिंह ने कहा कि वह देश में लोकसभा और विधानसभा की विभिन्न सीटों के उपचुनावों में बीजेपी की पराजय के लिये पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों की भी भूमिका बताने वाले जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के महासचिव के. सी. त्यागी के बयान से सहमत हैं।

इसके अलावा बीजेपी नेता श्याम प्रकाश ने फेसबुक के जरिए योगी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'पहले गोरखपुर, फूलपुर और अब कैराना, नूरपुर में भाजपा की हार का है हमें दुःख! किन्तु वर्तमान हकीकत की पांच लाइनें...मोदी नाम से पा गए राज...कर न सके जनता मन काज...संघ, संगठन हाथ लगाम...मुख्यमंत्री भी असहाय...जनता और विधायक त्रस्त...अधिकारी, अध्यक्ष भी भ्रष्ट...उतर गई पटरी से रेल...फेल हुआ, अधिकारी राज...समझदार को है ये इशारा...आगे है अधिकार तुम्हारा...'
(खबर इनपुट-भाषा)

Web Title: bjp mla surendra singh on yogi adityanath government after kairana defeat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे