महाराष्ट्र में भाजपा विधायक राम कदम ने वेब सीरीज 'तांडव' के बहिष्कार का अनुरोध किया

By भाषा | Published: January 18, 2021 05:31 PM2021-01-18T17:31:49+5:302021-01-18T17:31:49+5:30

BJP MLA Ram Kadam in Maharashtra requested boycott of web series 'Tandava' | महाराष्ट्र में भाजपा विधायक राम कदम ने वेब सीरीज 'तांडव' के बहिष्कार का अनुरोध किया

महाराष्ट्र में भाजपा विधायक राम कदम ने वेब सीरीज 'तांडव' के बहिष्कार का अनुरोध किया

मुंबई, 18 जनवरी महाराष्ट्र में भाजपा विधायक राम कदम ने सोमवार को लोगों से कथित रूप से हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाने वाली नयी वेब सीरीज ''तांडव'' के बहिष्कार का अनुरोध किया।

राजनीति पर आधारित यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रसारित की जा रही है।

कदम ने ट्वीट किया कि करीब 24 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन अमेजन ने माफी नहीं मांगी है।

उन्होंने कहा, ''ऐसा प्रतीत होता है कि हमारे हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाकर या उन्हें निशाना बनाकर वे गर्व महसूस करते हैं या फिर उन्हें इसका कोई अफसोस नहीं है।''

कदम ने कहा, ‘‘मैं सभी हिंदुओं से अमेजन के उत्पादों का बहिष्कार करने का अनुरोध करता हूं।’’

सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धूलिया, डिनो मोरिया, कुमुद मिश्रा, मोहम्मद जीशान अय्यूब, गौहर खान और कृतिका कामरा अभिनीत ‘तांडव’ का शुक्रवार को प्रसारण शुरू हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP MLA Ram Kadam in Maharashtra requested boycott of web series 'Tandava'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे