गेहूं खरीद केन्द्र बंद होने के विरोध में धरने पर बैठे भाजपा विधायक

By भाषा | Updated: May 27, 2021 18:13 IST2021-05-27T18:13:28+5:302021-05-27T18:13:28+5:30

BJP MLA protesting against closure of wheat procurement center | गेहूं खरीद केन्द्र बंद होने के विरोध में धरने पर बैठे भाजपा विधायक

गेहूं खरीद केन्द्र बंद होने के विरोध में धरने पर बैठे भाजपा विधायक

बलिया (उत्तर प्रदेश), 27 मई उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में गेहूं खरीद केन्द्र बंद होने के विरोध में भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह बृहस्पतिवार को क्रय केंद्र परिसर में ही धरने पर बैठ गये।

बैरिया क्षेत्र से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा संचालन आदेश के बाद भी उनके विधानसभा क्षेत्र में गेहूं क्रय केंद्र लगभग चार दिनों से बंद है।

सिंह ने बताया कि उन्होंने कई बार जिलाधिकारी से कहा, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है और जब तक क्रय केंद्र का संचालन शुरू नहीं होता तब तक वह क्रय केंद्र पर ही बैठे रहेंगे।

उन्होंने फेसबुक पर हैप्पी सिंह नामक व्यक्ति की एक पोस्ट शेयर की है, जिसने लिखा है कि बैरिया विधानसभा का क्रय केंद्र तीन दिन से बंद है और बारिश में सभी किसानों का अनाज खुले आकाश के नीचे रखा हुआ है जिससे किसान परेशान हैं ।

भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह के धरना देने को लेकर जिलाधिकारी अदिति सिंह से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने कोई जबाब नहीं दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP MLA protesting against closure of wheat procurement center

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे