ओडिशा विधानसभा में तीन तलाक विधेयक का समर्थन करते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक बिष्णु सेठी ने मुस्लिम औरतों के लिए एक विवादित बयान दिया। जिसेक बाद ओडिशा विधानसभा में हंगामा खड़ा हो गया। बिष्णु सेठी ने विवादित बयान देते हुये कहा, 'तीन तलाक की वजह से मुस्लिम महिलाओं को वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।' उन्होंने यह भी कहा कि मुंबई और कोलकाता में रेड लाइट इलाकों में मुस्लिम महिलाएं ही सबसे ज्यादा हैं। बिष्णु सेठी ने अब अपने बयान पर सफाई देते हुये कहा है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं बोला है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक बिष्णु सेठी ने कहा है, ''तीन तलाक की वजह से मुस्लिम महिलाओं को वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर होना पड़ रहा है'' इसमें मैंने गलत क्या बोला। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। मैंने यह भी कहा कि पाकिस्तान और बांग्लादेश में तीन तलाक नहीं है। तीन तलाक से पीड़ित हमारी भी बेटियों जैसी हैं। मैंने बस रिपोर्ट के आधार पर ही दावा किया था।'
सेठी ने कहा, सदन में सर्वेक्षण रिपोर्ट का जिक्र करने में गलत क्या है। मैंने किसी समुदाय के बारे में कोई अभद्र टिप्पणी नहीं की है बल्कि सर्वेक्षण रिपोर्ट क जिक्र किया है जिसमें कहा गया है कि मुंबई और कोलकाता के रेड लाइट इलाके में मुस्लिम महिलाएं बहुतायत में है। कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि तीन तलाक से पीड़ित महिलाएं वेश्यावृत्ति के दलदल में फंसती जा रही हैं।"