लाइव न्यूज़ :

RSS के गढ़ नागपुर में बीजेपी की बड़ी हार, जिला परिषद चुनाव में कांग्रेस ने जीती 31 सीटें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 9, 2020 08:08 IST

बुधवार को घोषित परिणामों में कांग्रेस ने नागपुर जिला परिषद में उल्लेखनीय सफलता हासिल करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस को गढ़ में ही शिकस्त दी है.

Open in App
ठळक मुद्देजिला परिषद की कुल 332 में से भाजपा को 103 सीटें मिली हैं.पालघर में भी महाविकासआघाड़ी को सर्वाधिक सीटें मिली हैं. 

महाराष्ट्र के नागपुर, अकोला, वाशिम, पालघर, धुले और नंदुरबार में हुए जिला परिषद के चुनावों में भाजपा को तगड़ा झटका लगा है. धुले छोड़कर सभी स्थानों पर उसे हार का सामना करना पड़ा है. अकोला में वंचित आघाड़ी ने बाजी मार ली है. नंदुरबार में भले ही कांग्रेस और भाजपा को समान सीटें मिली हैं, लेकिन यहां कांग्रेस सहित महाविकासआघाड़ी का सत्ता हासिल करना लगभग तय है. पालघर में भी महाविकासआघाड़ी को सर्वाधिक सीटें मिली हैं. 

नागपुर में बड़ी हार

कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन ने बुधवार को नागपुर में जिला परिषद की 58 सीटों में से 40 सीटें जीत ली और सत्ताधारी भाजपा को जिला परिषद से हटा दिया. कांग्रेस ने 30 सीटें जबकि एनसीपी ने 10 सीटें जीती. भाजपा ने 15 सीटें जबकि शिवसेना को एक सीट मिली. एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली. पंचायत समिति चुनाव में कांग्रेस ने 57 सीटें, एनसीपी ने 21, भाजपा ने 25, शिवसेना ने सात और निर्दलीयों ने चार सीटों पर जीत दर्ज की.

भाजपा को सर्वाधिक सीटें 

सभी 6 जिला परिषदों की कुल सीटों का विचार किया जाए तो भाजपा ने सर्वाधिक सीटें हासिल की है. लेकिन महाविकासआघाड़ी के कारण वह सत्ता हासिल नहीं कर सकी. जिला परिषद की कुल 332 में से भाजपा को 103 सीटें मिली हैं.

वाशिम में कांग्रेस को झटका, भाजपा की सीट बढ़ी 

वाशिम जिला परिषद के 52 सर्कलों में राष्ट्रवादी कांग्रेस को 4 सीटें ज्यादा मिलीं, जबकि कांग्रेस को 8 जगह पर झटका लगा. भाजपा एक सीट को ज्यादा मिली है जबकि शिवसेना की दो सीटें कम हुईं. यहां कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना सहित भाजपा, वंचित बहुजन आघाड़ी, स्वाभिमानी एवं पूर्व सांसद अनंतराव देशमुख की जनविकास आघाड़ी ने अपने बल पर चुनाव लड़ा. पिछले चुनाव में कांग्रेस ने 17 सीटों पर जीत हासिल कर सत्ता स्थापित की थी लेकिन इस बार उसे केवल 9 सीटों पर संतुष्ट होना पड़ा. राकांपा को पिछली बार 8 सीटें मिली थीं. इस बार 12 सीटों पर जीत हासिल की. भारिपा बमसं ने 9 सीटों पर जीत हासिल कर अपना वर्चस्व साबित किया है. पूर्व सांसद देशमुख की जनविकास आघाड़ी ने 6 सीटों पर जीत हासिल की. स्वाभिमानी पार्टी को एक तथा निर्दलीयों को 2 सीटें मिली हैं.

लढाणा में महाविकास आघाड़ी का वर्चस्व

कांग्रेस की मनीषा पवार अध्यक्ष जिप चुनाव में कांग्रेस की मनीषा पवार ने अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष पद पर शिवसेना की कमल बुधवत ने निर्विरोध जीत हासिल की. 2017 में राकांपा का सहारा लेते हुए भाजपा ने सत्ता स्थापित की थी लेकिन इस बार महाविकास आघाड़ी के कारण भाजपा का समीकरण बिगड़ गया. भाजपा की ओर से रूपाली कालपांडे तथा जयश्री टिकार ने अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए आवेदन किया था, लेकिन दोनों के नामांकन वापस लेने के कारण महाविकास आघाड़ी की सत्ता स्थापित हुई.

टॅग्स :आरएसएसनागपुरमहाराष्ट्रभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेसराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत