बीजेपी नेताओं के 5 बयान जो बताते हैं कि उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी की नसीहत से कोई फर्क नहीं पड़ता

By पल्लवी कुमारी | Published: September 5, 2018 08:21 AM2018-09-05T08:21:13+5:302018-09-05T08:21:13+5:30

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नेताओं को फटकार लगाते हुए ये तक कह दिया था, 'जब भी हम किसी कैमरापर्सन को देखते हैं, हम बयान देने के लिए जल्दबाजी करते हैं जैसे कि हम महान सामाजिक वैज्ञानिक या बुद्धिजीवी हों।

BJP leaders who made a controversial statements ignoring pm narendra modi suggestion | बीजेपी नेताओं के 5 बयान जो बताते हैं कि उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी की नसीहत से कोई फर्क नहीं पड़ता

बीजेपी नेताओं के 5 बयान जो बताते हैं कि उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी की नसीहत से कोई फर्क नहीं पड़ता

नई दिल्ली, 5 सितंबर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसदों, विधायकों और कार्यकर्ताओं को विवादित बयान देने से बचने के लिए कहा है। पीएम मोदी ने सांसदों और विधायकों को फटकार लगाते हुए कहा कि वे मीडिया के सामने विवादित बयान देने से बचे। उन्होंने पार्टी नेताओं से कहा कि आपके तथ्यहीन और बेतुके बयानों के कारण पार्टी की छवि खराब होने के साथ आपकी भी छवि खराब होती है।

यही बात कई बार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी कह चुके हैं। अमित शाह ने कई बार बीजेपी नेताओं को कहा है कि आप हर बार बेतूक बयान देते है और सफाई में कहते हैं कि मीडिया ने उसको गलत तरीके से पेश किया है, जबकि ऐसा नहीं होता है। आपको इसके लिए मीडिया को दोष नहीं देना चाहिए बल्कि आप खुद गलती कर प्रेस को इस तरह का 'मसाला' देते हैं।'

मोदी ने तो एक बार फटकार लगाते हुए ये तक कह दिया था, 'जब भी हम किसी कैमरापर्सन को देखते हैं, हम बयान देने के लिए जल्दबाजी करते हैं जैसे कि हम महान सामाजिक वैज्ञानिक या बुद्धिजीवी हों। तब इस तरह का बेतुका बयान मीडिया उपयोग करती है और पार्टी की छवि खराब होती है। यह मीडिया की गलती नहीं हैं।' लेकिन फिर बीजेपी के कई ऐसे नेता हैं जो ऐसे विवादित बयान देने से नहीं बचते हैं, तो आइए जानते हैं बीजेपी नेता के पांच बयान, जिसपर मोदी और शाह को शर्मिंदा होना पड़ा है। 

1- मनोहर लाल खट्टर 

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गौरक्षा पर विवादित बयान देते हुए कहा कि यदि मुस्लिमों को भारत में रहना है तो बीफ खाना बंद करना होगा, क्योंकि गाय यहां आस्था का केंद्र है। उन्होंने कहा था, ''देश में मुस्लिम रह सकते हैं लेकिन उनको गोमांस खाना छोड़ना होगा, क्योंकि गाय देश में आस्था का विषय है। गाय, गीता और सरस्वती से देश की बहुसंख्यक आबादी की आस्थाएं जुड़ी हुई हैं और अगर मुस्लिम गाय का मांस खाना छोड़ देंगे, तो उनकी धार्मिक आस्थाएं आहत नहीं हो जाएंगी'' 
 
2- योगी आदित्यनाथ 

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ हमेशा ही विवादित बयान देकर चर्चा में रहते हैं। उनकी छवि एक हिंदू नेता के रूप में बनी हुई है। उन्होंने एक बार कहा था- ''धर्मनिरपेक्षता इस देश में हिंदू विरोध का पर्याय बन गया है। ऐसे में इसे ही देश से बाहर फेंक देना चाहिए। आदित्यनाथ ने कहा कि गौमांसे जैसे मामलों को जान-बूझकर और शरारत के तहत हवा दी जा रही है।''

3  दयाशंकर सिंह 

भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह बहुजन समाजवादी पार्टी की मुखिया मायावती  को लेकर एक विवादित बयान दे दिया था। उन्होंने मायावती की तुलना वेश्या से कर दी थी। सिंह ने कहा था, ''मायावती पैसे लेकर टिकट बांटती हैं और वह सेक्स वर्कर्स से भी ज्यादा बद्तर महिला हैं।'' सिंह ने कहा कि मायावती अपने ग्राहकों के प्रति ज्यादा वफादार हैं। इस बयान को लेकर संसद में भी काफी हंगामा हुआ था। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी इस बयान की निंदा करते हुए कहा था कि वह इस बयान से निजी तौर पर आहत हुए हैं। 

4 -साध्वी निरंजना ज्योति 

 पश्चिमी दिल्ली के श्यामनगर में वोटरों को संबोधित करते हुए एक बार केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजना ज्योति ने कहा था, ''आपको तय करना है कि दिल्ली में सरकार 'रामजादों' की बनेगी या 'हरामजादों' की।''

5- साक्षी महाराज 

साक्षी महाराज  ने 2015 में मेरठ में हिंदू महिलाओं से अपील की थी कि वह कम से कम चार हिंदू बच्चे पैदा करें। इसके अलावा साक्षी ने घर वापसी अभियान का पक्ष लेते हुए कहा था कि गौहत्या करने वालों को मौत की सजा होनी चाहिए। उन्होंने कहा, 'हम दो और हमारे दो हम ने वो भी मान लिया, फिर भी इन बेईमानों को संतोष नहीं हुआ फिर एक नारा दिया हम दो और हमारा एक। लड़की से लड़की की शादी और लड़के से लड़के की शादी, पिछली सरकार ने बुद्धि खराब कर दी। इसलिए स्वामी जी के भाषण को जोड़ कर हम निवेदन करना चाहते हैं कि कम से कम चार बच्चे पैदा करो एक साधु महात्माओं को दे दो और एक सीमा पर भेज दो'

Web Title: BJP leaders who made a controversial statements ignoring pm narendra modi suggestion

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे