बोले बीजेपी नेता-जेल में रहकर लालू अपने गुनाहों का पश्चाताप करें और तुलसी की माला जपें 

By IANS | Published: January 3, 2018 05:37 PM2018-01-03T17:37:24+5:302018-01-03T17:39:30+5:30

बीजेपी के बिहार प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने यहां बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत में लालू प्रसाद यादव को लेकर विवादित बयान दिया। 

bjp leader prem ranjan patel controversial statement on lalu prasad yadav | बोले बीजेपी नेता-जेल में रहकर लालू अपने गुनाहों का पश्चाताप करें और तुलसी की माला जपें 

prem ranjan patel

चारा घोटाला के एक मामले में दोषी करार दिए गए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को लेकर बिहार में सियासी बयानबाजी का दौर जारी है। इसी कड़ी में बीजेपी के एक नेता की जुबान फिसल गई। बीजेपी के बिहार प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने यहां बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत में लालू प्रसाद यादव को लेकर विवादित बयान दिया। 

उन्होंने लालू प्रसाद यादव को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें अब अपने पापों का प्रायश्चित करना चाहिए। वह अब जेल में रह कर अपने गुनाहों का पश्चाताप करें। तुलसी माला का जाप करें और गीता का पाठ करें, ताकि उनका पाप कटे और ऊपर जाएं, तो उनकी आत्मा को शांति मिल सके। 

उधर, पटेल के बयान की राजद ने कड़े शब्दों में निंदा की है। राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि ऐसे बयानों का राजनीति में कोई स्थान नही हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी राजनीतिक विरोधी ऐसा बयान नहीं दे सकता, लेकिन बीजेपी नेताओं की कथनी और करनी में बड़ा फर्क है। 

बीजेपी नेता संजय टाइगर ने पटेल के बयान पर बचाव करते हुए कहा कि बीजेपी के लोग अनर्गल बयानबाजी नहीं करते हैं। गीता का पाठ करने से संकट दूर होता है, कष्ट कम होता है। लालू प्रसाद को ईश्वर लंबी जिंदगी दें और वह दीर्घायु हों। उन्होंने कहा कि पटेल के बयान के संदर्भ को समझने की जरूरत है।

Web Title: bjp leader prem ranjan patel controversial statement on lalu prasad yadav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे