वील यात्रा में शामिल होने जा रही भाजपा नेता खुशबू सुंदर सड़क हादसे में बाल बाल बची

By भाषा | Published: November 18, 2020 03:52 PM2020-11-18T15:52:33+5:302020-11-18T15:52:33+5:30

BJP leader Khushboo Sundar, who is going to join Veil Yatra, narrowly survived the road accident | वील यात्रा में शामिल होने जा रही भाजपा नेता खुशबू सुंदर सड़क हादसे में बाल बाल बची

वील यात्रा में शामिल होने जा रही भाजपा नेता खुशबू सुंदर सड़क हादसे में बाल बाल बची

चेन्नई, 18 नवंबर तमिलनाडु के कुडलूर में भाजपा की ओर से आयोजित ‘वेल यात्रा’ में शामिल होने जा रही पार्टी नेता एवं अभिनेत्री खुशबू सुंदर की कार की एक कंटेनर ट्रक से टक्कर हो गयी, जिसमें वह बाल बाल बच गयीं ।

सुंदर यात्रा में हिस्सा लेने जा रही थी कि एक ट्रक ने मेलमारूवतूर के निकट कार को टक्कर मार दी । यहां से 97 किलोमीटर दूर हुये इस हादसे में वाहन क्षतिग्रस्त हो गया ।

तमिलनाडु सरकार ने इस यात्रा को प्रतिबंधित कर दिया है।

खुशबू ने ट्वीट किया, ''मेलमारूवतूर के निकट सड़क हादसा हुआ...एक टैंकर ने हमें टक्कर मार दी । आपके आशीर्वाद एवं ईश्वर की कृपा से मैं सुरक्षित हूं ।''

हाल ही में भाजपा में शामिल हुयी अभिनेत्री ने स्पष्ट किया कि कार सही तरीके से अपने लेन में जा रही थी कि तभी कंटेनर ट्रक ने टक्कर मारी ।

उन्होंने लिखा, ''भगवान मुरूगन ने हमें बचा लिया ।''

पुलिस से इस संबंध में संपर्क नहीं हो सका।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP leader Khushboo Sundar, who is going to join Veil Yatra, narrowly survived the road accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे