बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का ऐलान, 'राजतिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं भगवा धारी'

By पल्लवी कुमारी | Published: February 8, 2020 01:51 PM2020-02-08T13:51:23+5:302020-02-08T13:51:23+5:30

Delhi Assembly Election 2020: इस चुनाव में 1.47 करोड़ लोग मताधिकार का प्रयोग करने योग्य हैं जो 672 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। दिल्ली की 70 सीटों के लिए सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप), विपक्षी भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।

BJP Leader Kapil Mishra says ready for raj tilka because bhagwadhari will come in Delhi | बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का ऐलान, 'राजतिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं भगवा धारी'

तस्वीर स्त्रोत्र- कपिल मिश्रा ट्विटर हैंडल

Highlightsकपिल मिश्रा मॉडल टाउन से बीजेपी के उम्मीदवार हैं।  कपिल मिश्रा को अपने हेट स्पीच को लेकर चुनाव आयोग ने नोटिस भी जारी किया था।

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने वोटिंग के बाद मीडिया से बात करते हुए ऐलान किया है कि दिल्ली में इस बार बीजेपी आने वाली है। टीवी चैनले से बात करते हुए कपिल मिश्रा ने कहा है, राजतिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं भगवा धारी। देशद्रोहियों को सबक सिखाएंगे और हर चीज का हिसाब आज पोलिंग सेंटर पर होगा। बता दें कि कपिल मिश्रा  मॉडल टाउन से बीजेपी के उम्मीदवार हैं।  

कपिल मिश्रा ने टीवी चैनले के ट्वीट को रिट्वीट भी किया है। उससे पहले भी  कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया था, ''हेलो दिल्ली वालों...आज ये बताने का दिन हैं कि "वो" एक होकर वोट दे सकते हैं तो "हम" भी एक होकर वोट दे सकते हैं। आज ठोक के दे दो सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत। घर घर भगवा छायेगा। राम राज्य तब आएगा राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं भगवाधारी...जय श्री राम।''

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी : शुरुआती तीन घंटों में 14.75 प्रतिशत वोटिंग

दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटों के लिए मतदान जारी है और शुरुआती तीन घंटों में 14.75 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। मतदान केंद्रों के बाहर धीरे-धीरे लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है। इस चुनाव में 1.47 करोड़ लोग मताधिकार का प्रयोग करने योग्य हैं जो 672 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। दिल्ली की 70 सीटों के लिए सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप), विपक्षी भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि सुबह आठ बजे शुरु हुए मतदान के शुरुआती तीन घंटों में 14.75 प्रतिशत मतदान हुआ। एक अधिकारी ने बताया कि मतदान शाम छह बजे खत्म होगा।

Web Title: BJP Leader Kapil Mishra says ready for raj tilka because bhagwadhari will come in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे