भाजपा नेता जम्मू, कठुआ जिलों में डीडीसी अध्यक्ष निर्वाचित

By भाषा | Updated: February 7, 2021 01:23 IST2021-02-07T01:23:38+5:302021-02-07T01:23:38+5:30

BJP leader elected DDC president in Jammu, Kathua districts | भाजपा नेता जम्मू, कठुआ जिलों में डीडीसी अध्यक्ष निर्वाचित

भाजपा नेता जम्मू, कठुआ जिलों में डीडीसी अध्यक्ष निर्वाचित

जम्मू, छह फरवरी केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में भाजपा के चार नेता शनिवर को जम्मू और कठुआ जिलों में जिला विकास परिषद (डीडीसी) के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए।

इसके साथ ही, जम्मू कश्मीर में पंचायती राज संस्थाओं में एक नये युग की शुरूआत हो गई।

केंद्र शासित प्रदेश में डीडीसी की 280 सीटों के लिए पहली बार चुनाव पिछले साल नवंबर और दिसंबर में हुआ था। गुपकर गठबंधन ने 278 सीटों के घोषित नतीजों में 110 सीटें जीती थी।

भाजपा सबसे ज्यादा 75 सीटें जीत कर सबसे बड़ी पार्टी के रूप से उभरी थी। भगवा पार्टी ने अधिकतर सीटें जम्मू क्षेत्र में जीती हैं। उसे कठुआ, संबा, जम्मू उधमपुर और डोडा में स्पष्ट बहुमत मिला था।

पहले चरण में, डीडीसी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर जम्मू में भाजपा नेता भरत भूषण अध्यक्ष और सूरज सिंह उपाध्यक्ष चुने गए, जबकि कठुआ में कर्नल (सेवानिवृत्त) मान सिंह अध्यक्ष और रघुनंदन सिंह उपाध्यक्ष चुने गए। उनका निर्वाचन निर्विरोध हुआ है।

पहले चरण में घाटी के तीन जिलों--श्रीनगर, शोपियां कुलगाम--में डीडीसी अध्यक्षों और उपाध्यक्षों का चुनाव हुआ है।

पूर्व वित्त मंत्री अल्ताफ बुखारी के नेतृत्व वाली जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी ने श्रीनगर और शोपियां के अध्यक्ष पद का चुनाव जीता है, जबकि गुपकर गठबंधन ने कुलगाम में जीत दर्ज की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP leader elected DDC president in Jammu, Kathua districts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे