नेहा राठौर को मिले एक नोटिस पर कुर्ते फाड़ने वाले अब सन्नाटे में बैठे हैं, मनीष कश्यप के खिलाफ कार्रवाई पर भड़के कपिल मिश्रा

By अनिल शर्मा | Published: March 19, 2023 12:35 PM2023-03-19T12:35:57+5:302023-03-19T12:38:23+5:30

कपिल मिश्रा ने ट्वीट में कहा कि मनीष कश्यप के साथ हो रहा व्यवहार ये बताता है कि बिहार सरकार अंदर से भयभीत और कमजोर है।

bjp Kapil Mishra furious over action against Manish Kashyap by bihar police |  नेहा राठौर को मिले एक नोटिस पर कुर्ते फाड़ने वाले अब सन्नाटे में बैठे हैं, मनीष कश्यप के खिलाफ कार्रवाई पर भड़के कपिल मिश्रा

 नेहा राठौर को मिले एक नोटिस पर कुर्ते फाड़ने वाले अब सन्नाटे में बैठे हैं, मनीष कश्यप के खिलाफ कार्रवाई पर भड़के कपिल मिश्रा

Highlightsभाजपा नेता कपिल मिश्रा ने मनीष कश्यप के खिलाफ बिहार पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं।कपिल मिश्रा ने कार्रवाई को आपातकाल, तानाशाही और दमन करार दिया।

नई दिल्लीः तमिलनाडु में काम कर रहे बिहार के निवासियों के भ्रामक और उन्मादपूर्ण वीडियो प्रसारित करने के आरोपी के खिलाफ बिहार पुलिस की कार्रवाई पर भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने सवाल खड़े किए हैं। बिहार पुलिस की कार्रवाई को कपिल मिश्रा ने आपातकाल और तानाशाही करार दिया है।

कपिल मिश्रा ने कहा कि मनीष कश्यप के साथ जो बिहार सरकार कर रही है वो आपातकाल, तानाशाही और दमन है। भाजपा नेता ने कहा कि नेहा राठौर को मिले एक नोटिस पर कुर्ते फाड़ने वाले अब सन्नाटे में बैठे हैं। मनीष कश्यप के साथ हो रहा व्यवहार ये बताता है कि बिहार सरकार अंदर से भयभीत और कमजोर है।

गौरतलब है कि शनिवार यूट्यूबर मनीष कश्यप बेतिया के जगदीशपुर पुलिस थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। बिहार पुलिस की जांच में पता चला है कि मनीष कश्यप का असल नाम- त्रिपुरारी तिवारी है। शनिवार के उसके घर की कुर्की की गई। इससे पहले उसके सारे बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया था। बिहार में वह वांछित था। 

बिहार पुलिस ने कहा कि आम जनता के बीच उत्तेजना,दुर्भावना और भय के वातावरण कायम करने के आरोपी एवं आर्थिक अपराध थाना काण्ड सं0-03/23, 04/23 एवं 05/23 के नामजद अभियुक्त मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी कुमार तिवारी के विरूद्ध माननीय न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट निर्गत किया गया था। 

सरेंडर करने के बाद पुलिस मनीष कश्यप को पटना ले गई। वहां कश्यप उर्फ त्रिपुरारी तिवारी से EOU और तमिलनाडु पुलिस की विशेष टीम ने पूछ-ताछ की। अभियुक्त मनीष कश्यप के विरूद्ध अब तक 10 मुकदमे दर्ज होने की सूचना है जिसमें पुलिस पर हमला एवं सामप्रदायिक पोस्ट और गतिविधियों में संलिप्त होना शामिल है।

Web Title: bjp Kapil Mishra furious over action against Manish Kashyap by bihar police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे