कर्नाटक में सरकार बनाने की तैयारी में बीजेपी, शोभा करंदलाजे ने किया 107 विधायकों के साथ का दावा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 9, 2019 11:22 AM2019-07-09T11:22:49+5:302019-07-09T11:22:49+5:30

राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा में सत्ताधारी गठबंधन का संख्या बल विधानसभा अध्यक्ष के अलावा 118 (कांग्रेस-78, जद(एस)-37, बसपा-1 और निर्दलीय-2) है. बहुमत के लिए 113 विधायकों की जरूरत है लेकिन 13 विधायकों के इस्तीफा देने के बाद कुमारस्वामी की सरकार अल्पमत में आ गई है.

BJP is preparing for make government in karnataka, shobha karandlaje bats for bjp | कर्नाटक में सरकार बनाने की तैयारी में बीजेपी, शोभा करंदलाजे ने किया 107 विधायकों के साथ का दावा

कर्नाटक में सरकार बनाने की तैयारी में बीजेपी, शोभा करंदलाजे ने किया 107 विधायकों के साथ का दावा

Highlights कांग्रेस ने बीजेपी पर हॉर्स- ट्रेडिंग का आरोप लगाया है.निर्दलीय विधायक नागेश ने पहले ही बीजेपी को समर्थन देने का एलान किया है.

कर्नाटक में चल रहे सियासी उठापटक के बीच बीजेपी नेता शोभा करंदलाजे ने दावा किया है कि बीजेपी के पास 107 विधायक हैं और जेडीएस-कांग्रेस के कुल 104 विधायक हैं, ऐसे में राज्यपाल को बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता देना चाहिए.

कर्नाटक में 13 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं जिसमें 10 कांग्रेस और 3 जेडीएस के एमएलए शामिल हैं. इसके अलावा सभी 21 मंत्रियों ने भी इस्तीफा दे दिया है. 

राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा में सत्ताधारी गठबंधन का संख्या बल विधानसभा अध्यक्ष के अलावा 118 (कांग्रेस-78, जद(एस)-37, बसपा-1 और निर्दलीय-2) है.



 

बहुमत के लिए 113 विधायकों की जरूरत है लेकिन 13 विधायकों के इस्तीफा देने के बाद कुमारस्वामी की सरकार अल्पमत में आ गई है. 


बीजेपी के पास कुल 105 विधायक हैं. ऐसे में दो निर्दलीय विधायकों के साथ और सिंगल लार्जेस्ट पार्टी होने के नाते बीजेपी सरकार बनाने का दावा कर सकती है. नागेश ने पहले ही बीजेपी को समर्थन देने का एलान किया है. 

कांग्रेस ने बीजेपी पर हॉर्स- ट्रेडिंग का आरोप लगाया है. बीते दिन संसद में राजनाथ सिंह ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि इस्तीफे की शुरूआत खुद राहुल गांधी ने की है. 
 

Web Title: BJP is preparing for make government in karnataka, shobha karandlaje bats for bjp

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे