लाइव न्यूज़ :

2019 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी का बड़ा कदम, महाराष्ट्र में अकेले मैदान में कूदने की है तैयारी

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 23, 2018 15:47 IST

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने महाराष्ट्र बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा है कि 2019 में लोकसभा का चुनाव अकेले लड़ने की तैयारी करें।

Open in App

मुबई, 23 जुलाईः 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले राजनीति पूरी तरह से गरमा चुकी है। एक तरफ जहां कांग्रेस 2019 में भारतीय जनता पार्टी को पस्त करने के लिए तमाम दलों के साथ मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है। वहीं, बीजेपी भी जीत हासिल करने का दम भरती नजर आ रही है।

साथ ही दिनों दिन शिवसेना और बीजेपी के बीच की दूरियां बढ़ती ही जा रही हैं। दोनों पार्टियों के बीच पिछले कुछ महीनों से तल्खी चल ही रही थी, लेकिन रही सही कसर अविश्वास प्रस्ताव के दौरान शिवसेना के बर्ताव ने पूरी कर दी। वहीं, इन दिनों सुर्खियों में है कि 2019 में महाराष्ट्र चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी कमर कस ली है। 

कहा जा रहा है कि  बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने महाराष्ट्र बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा है कि 2019 में लोकसभा का चुनाव अकेले लड़ने की तैयारी करें। इससे साफ हो रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी अपने दमपर अकेले महाराष्ट्र में चुनाव लड़कर  जीत हासिल करने की कोशिश करेगी। वहीं, खबरों की मानें तो अगर बीजेपी ऐसा करती है तो इसका लाभ पार्टी को मिल सकता है। 

अपने एक दिन के दौरे पर महाराष्ट्र में गए अमित शाह ने इस बात को कार्यकर्ताओं से कहा है। अब कहा जा रहा है कि जल्द ही बीजेपी सभी 48 सीटों के लिए प्रभारियों का ऐलान करेगी। जबकि शिवसेना पहले ही कह चुकी है कि वह अकेले चुनाव लड़ेगी।  उन्होंने 48 लोकसभा सीटों और 288 विधानसभा सीटों पर अकेले लड़ने के लिए संगठन को मजबूत करने का आदेश दिया है। 

जैसा की सभी को पता है लोकसभा चुनावों की दृष्टि से उत्तर प्रदेश के बाद महाराष्ट्र ही सबसे ज्यादा सीटों वाला राज्य है, इसलिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह महाराष्ट्र पर पूरा फोकस कर रहे हैं। 2014 में बीजेपी और शिवसेना साथ मिलकर लड़े थे, तब बीजेपी को 22 और शिवसेना को 18 सीटें मिली थीं। इस तरह राज्य की कुल 48 में से 40 सीटों पर भगवा पार्टियों का कब्जा हो गया था। इस बार अगर समीकरण बिगड़ा, तो दोनों की सीटों का आंकड़ा घटने का खतरा हो सकता है और इसका सीधा फायदा कांग्रेस और एनसीपी को मिल सकता है। 

इतना ही नहीं महाराष्ट्र में भी बीजेपी को पस्त करने के लिए यह संभावना बन रही है कि भले शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी एक-दूसरे के साथ खुल्लम-खुल्ला गठबंधन न करें, लेकिन रणनीतिक साझेदारी तो कर ही सकती हैं। शिवसेना महाराष्‍ट्र और केंद्र में बीजेपी के साथ है, लेकिन बीते लंबे समय से शिवसेना कई मौकों पर बीजेपी और पीएम मोदी की आलोचना करती रही है। हाल ही में शिवसेना ने बीजेपी के संपर्क फॉर समर्थन और अविश्वास प्रस्ताव को लेकर भी जमकर आलोचना की है। ऐसे में देखना होगा कि बीजेपी का शिवसेना के बिना चुनाव लड़ने का फैसला सही साबित होता है या फिर गलत।

टॅग्स :अमित शाहशिव सेना
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतसिंधुदुर्ग स्थानीय निकाय चुनावः संदेश पारकर के लिए प्रचार क्यों कर रहे हैं?, भाजपा नेता नितेश राणे ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को घेरते हुए पूछे सवाल?

भारतनूरा कुश्ती या भड़ास निकालने का सही समय, महायुति में मारामारी

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव 2025ः ‘महायुति’ के सामने दो प्रमुख चुनौतियां?, बीजेपी-शिवसेना में रार और ओबीसी आरक्षण मुद्दे पर कानूनी चुनौती, कैसे पार लगाएंगे सीएम फडणवीस?

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत