भाजपा ने जम्मू में कार्यकारी समिति की बैठक की, जम्मू-कश्मीर में जल्द विस चुनाव कराने की मांग की

By भाषा | Updated: June 28, 2021 20:35 IST2021-06-28T20:35:33+5:302021-06-28T20:35:33+5:30

BJP holds executive committee meeting in Jammu, demands early Vis elections in Jammu and Kashmir | भाजपा ने जम्मू में कार्यकारी समिति की बैठक की, जम्मू-कश्मीर में जल्द विस चुनाव कराने की मांग की

भाजपा ने जम्मू में कार्यकारी समिति की बैठक की, जम्मू-कश्मीर में जल्द विस चुनाव कराने की मांग की

जम्मू, 28 जून दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सर्वदलीय बैठक का आयोजन करने के कुछ दिनों बाद भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई ने सोमवार को यहां अपनी कार्यकारी समिति की बैठक की और एक राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें परिसीमन की प्रक्रिया को जल्द पूरा करने और केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराने का आग्रह किया गया।

जम्मू-कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष रवींद्र रैना ने कहा कि बैठक में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से आग्रह किया गया कि अवैध खनन को खत्म करना सुनिश्चित करें और बालू सहित छोटे खनिजों की कीमत तय करें। इसमें दैनिक मजदूरों, ग्राम रक्षा समितियों, होम गार्ड, विशेष पुलिस अधिकारी और समाज के अन्य तबके की लंबित मांगों को पूरा करने की अपील भी की गई।

पार्टी मुख्यालय में बैठक के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि बैठक में आम सहमति से एक राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें परिसीमन आयोग से कार्य जल्द पूरा करने का आग्रह किया गया, ताकि विधानसभा चुनाव होने का रास्ता साफ हो।

रैना ने पार्टी नेताओं से कहा कि जम्मू-कश्मीर में अगली सरकार बनाने के लिए पार्टी के समक्ष बड़ा मिशन है। भाजपा नेता ने कहा, ‘‘हमें आज से ही चुनावों की तैयारियां करनी होगी और अपने मिशन की सफलता के लिए मिलकर आगे बढ़ना होगा जो पूरी बहुमत के सथ भाजपा की सरकार बनाना है... मुझे पूरा विश्वास है कि आपके प्रयास से हम सभी बाधाओं को पार कर लेंगे और जब चुनाव होंगे तो हम विजयी होंगे।’’

भाजपा नेता ने आतंकवादी हमलों की भी निंदा की और कहा, ‘‘हमारी बहादुर पुलिस और अन्य सुरक्षा बल आतंकवादियों को नहीं बख्शेंगे।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा एक राष्ट्रवादी पार्टी है और देश भर के राष्ट्रवादी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सुरक्षित महसूस करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP holds executive committee meeting in Jammu, demands early Vis elections in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे