Election 2024: एमपी की 24 सीटों पर BJP के चेहरे तय, 5 सीट होल्ड करने की वजह

By अनुराग.श्रीवास्तव@लोकमत.इन | Published: March 2, 2024 08:32 PM2024-03-02T20:32:06+5:302024-03-02T20:34:03+5:30

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 24 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो गया है। बीजेपी ने कमलनाथ के छिंदवाड़ा समेत पांच सीटों को फिलहाल होल्ड रखा है । जानिए कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

BJP faces decided on 24 seats of MP, reason for holding 5 seats | Election 2024: एमपी की 24 सीटों पर BJP के चेहरे तय, 5 सीट होल्ड करने की वजह

Election 2024: एमपी की 24 सीटों पर BJP के चेहरे तय, 5 सीट होल्ड करने की वजह

Highlightsलोकसभा उम्मीदवार तय करने में बीजेपी ने मारी बाजी29 सीटो पर से 24 सीटों पर पार्टी के चेहरे तय

24 सीट पर बीजेपी के चेहरे,सिंधिया और शिवराज भी शामिल

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने बाजी मारते हुए उम्मीदवारों के पहले सूची जारी कर दी... बीजेपी ने मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 24 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है... पार्टी ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को नई भूमिका के भी संकेत दे दिए हैं...  शिवराज सिंह चौहान अपने पुराने परंपरागत विदिशा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे मतलब सब की शिवराज सिंह चौहान अब मध्य प्रदेश की बजाय केंद्र की राजनीति में सक्रिय होंगे... वही पार्टी ने गुना सीट पर मौजूदा सांसद के पी यादव का टिकट काटकर ज्योतिरादित्य सिंधिया को  गुना से उम्मीदवार घोषित किया... 2019 के लोकसभा चुनाव में केपी यादव ने सिंधिया को हराया था...  पार्टी ने विधानसभा चुनाव हारे भारत सिंह कुशवाह, राहुल लोधी फग्गन सिंह कुलस्ते को भी उम्मीदवार घोषित किया है... मध्य प्रदेश की 29 सीटों में से  24 लोकसभा सीटों पर घोषित उम्मीदवारों की सूची पर नजर डालें तो


मप्र में भाजपा के लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट

भोपाल - आलोक शर्मा
मुरैना - शिवमंगल सिंह तोमर
भिंड - संध्या राय
ग्वालियर - भारत सिंह कुशवाहा
गुना - ज्योतिरादित्य सिंधिया
सागर-  लता वानखेड़े
राजगढ़ से रोडमल नागर
टीकमगढ़ - वीरेंद्र खटीक
दमोह - राहुल लोधी
खजुराहो - वीडी शर्मा
सतना - गणेश सिंह
रीवा - जर्नादन मिश्र
सीधी - डा राजेश मिश्रा
शहडोल - हिमाद्री सिंह
जबलपुर - आशीष दुबे
मंडला - फग्गन सिंह कुलस्ते
होशंगाबाद - दर्शन सिंह चौधरी
विदिशा - शिवराज सिंह चौहान
देवास - महेंद्र सिंह सोलंकी
मंदसौर - सुधीर गुप्ता
रतलाम - अनिता चौहान
खरगोन- गजेंद्र पटेल
खंडवा - ज्ञानेश्वर पाटिल
बैतुल - दुर्गादास उइके का नाम शामिल है।

पांच सीटें क्यों हुई होल्ड

जिन पांच सीटों को बीजेपी ने होल्ड पर रखा है उसमें इंदौर उज्जैन धार बालाघाट छिंदवाड़ा सीट शामिल है। छिंदवाड़ा सीट पर बीजेपी सांसद नकुलनाथ के खिलाफ किसी मजबूत चेहरे को उतारने की कोशिश में है बालाघाट में बीजेपी को 2023 के चुनाव में कांग्रेस के मुकाबले कम सीट हासिल हुई थी इस वजह से पार्टी ने इस सीट को भी होल्ड रखा है इंदौर उज्जैन धार सीट पर भी पार्टी किसी मजबूत उम्मीदवार को उतारने की कोशिश में है यही वजह है कि इन सीटों को होल्ड में रखा गया है । कुल मिलाकर जारी हुए सूची में 6 सांसदों के टिकट काटे है ... सबकी पांच सीटों पर पार्टी ने चेहरे बदल दिए है ... ऐसे में देखना होगा कि होल्ड की गई पांच सीटों पर पार्टी किसे मैदान में उतारती है... लेकिन बीजेपी ने एक बार फिर कांग्रेस के पहले लोकसभा की प्रत्याशियों की सूची जारी कर ... लोकसभा के रण में शुरुआती बढ़त तो ले ही ली है ... 

Web Title: BJP faces decided on 24 seats of MP, reason for holding 5 seats

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे