नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अरविंद केजरीवाल की पार्टी के खिलाफ पोस्टर वॉर तेज करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के खिलाफ मोर्चा खोला। भगवा पार्टी की दिल्ली इकाई ने सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, कैलाश गहलोत और अन्य आप नेताओं की तस्वीरों को दिखाने वाला एक पोस्टर 'दिल्ली के ठग' कैप्शन के साथ साझा किया।
इसके अलावा भाजपा ने संबंधित पोस्टर में निर्माता और निर्देशक और "महाठग" के रूप में उनका नाम लेकर आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष किया। बताते चलें कि आप और भाजपा की सियासी जंग जुबानी जंग से पोस्टर जंग में आ गई है। हाल ही में भाजपा की दिल्ली इकाई ने आप नेता को 'लुटेरा' दिखाने वाला एक पोस्टर शेयर कर सिसोदिया पर हमला बोला था।
भाजपा और आप सरकारों के बीच कई महीनों से आमना-सामना चल रहा है, जिसमें चल रहे ठग सुकेश पत्र विवाद भी शामिल है। दिल्ली शराब नीति घोटाला, आगामी एमसीडी चुनाव, पराली जलाना और वायु प्रदूषण जैसे मुद्दों पर भाजपाऔर केजरीवाल सरकार आमने-सामने आ गई है। मालूम हो, एमसीडी में 2007 तक कांग्रेस सत्ता में थी। वर्ष 2017 के नगर निगम चुनाव में, वह केवल 27 सीटों पर जीत हासिल कर पाई थी। दिल्ली में चार दिसंबर को नगर निगम चुनाव के लिए मतदान होगा और मतगणना सात दिसंबर को होगी।