BJP Election Manifesto: 'प्रधानमंत्री मोदी ने 2024 का अपना जुमला पत्र घोषित किया है', आतिशी ने बीजेपी के संकल्प पत्र को बताया जुमला पत्र

By धीरज मिश्रा | Published: April 14, 2024 12:32 PM2024-04-14T12:32:59+5:302024-04-14T12:34:32+5:30

BJP Election Manifesto: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दिल्ली स्थित बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालाय में पीएम मोदी ने संकल्प पत्र जारी किया। इस संकल्प पत्र में पीएम मोदी ने पांच साल तक मुफ्त राशन देने की बात कही है।

BJP Election Manifesto AAP leader and Delhi minister Atishi Today the BJP has given the 'Jumla Patra' to the entire country | BJP Election Manifesto: 'प्रधानमंत्री मोदी ने 2024 का अपना जुमला पत्र घोषित किया है', आतिशी ने बीजेपी के संकल्प पत्र को बताया जुमला पत्र

फाइल फोटो

Highlightsबीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालाय में पीएम मोदी ने संकल्प पत्र जारी कियादिल्ली सरकार ने इस संकल्प पत्र को जुमला पत्र करार दिया हैदिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी ने 2024 का अपना जुमला पत्र घोषित किया है

BJP Election Manifesto: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दिल्ली स्थित बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालाय में पीएम मोदी ने संकल्प पत्र जारी किया। इस संकल्प पत्र में पीएम मोदी ने पांच साल तक मुफ्त राशन देने की बात कही है। साथ ही 70 साल से ऊपर के लोगों को आयुषमान योजना का लाभ भी मिलेगा। वहीं, किन्नर समुदाय को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। बीजेपी ने इस संकल्प पत्र पर कहा कि ये देश के सुझावों का संकल्प पत्र है, ये देश की आकांक्षाओं का संकल्प पत्र है, देश की आशाओं का संकल्प पत्र है।

पीएम नरेंद्र मोदी वचन पूर्ति की पराकाष्ठा हैं। इस संकल्प पत्र के बाद भारत एक विश्व गुरू के रूप में उभरेगा। 4 वर्ग हैं, गरीब, अन्नदाता, युवा और महिला जो विकसित भारत के 4 स्तंभ हैं और हमारे संकल्प पत्र में आपको सबके लिए कुछ न कुछ मिलेगा। वहीं, दिल्ली सरकार ने इस संकल्प पत्र को जुमला पत्र करार दिया है। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी ने 2024 का अपना जुमला पत्र घोषित किया है। 10 साल पहले मोदी ने युवाओं को हर साल 2 करोड़ नौकरियों का जुमला दिया था।

आज इस जुमले पत्र में उन नौकरियों का आंकड़ा देने को भी ये तैयार नहीं हैं। आज भारत के इतिहास में 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। 10 साल सरकार चलाने के बाद भी वे अपने एक भी वादे को पूरा नहीं कर पाए। 25% युवा बेरोजगार हैं। महंगाई अपनी चरम सीमा पर है। आज एक आम परिवार के लिए घर चलाना लगभग असंभव हो गया है। जितना खर्चा पूरे देश में आयुष्मान भारत योजना पर हुआ है वो दिल्ली के स्वास्थ्य बजट से भी कम है।  इसी 'जुमला पत्र' में कहा गया था कि किसानों की आय दोगुना करेंगे। आज वो वादा गायब हो गया। इस घोषणापत्र में एमएसपी कानून की बात तक नहीं की गई है। 

Web Title: BJP Election Manifesto AAP leader and Delhi minister Atishi Today the BJP has given the 'Jumla Patra' to the entire country