आप की बढ़ती लोकप्रियता से ‘हताश’ भाजपा केंद्रीय एजेंसियो का दुरुपयोग कर रही: चड्ढा

By भाषा | Published: September 22, 2021 09:02 PM2021-09-22T21:02:15+5:302021-09-22T21:02:15+5:30

BJP 'desperate' with AAP's growing popularity misusing central agencies: Chadha | आप की बढ़ती लोकप्रियता से ‘हताश’ भाजपा केंद्रीय एजेंसियो का दुरुपयोग कर रही: चड्ढा

आप की बढ़ती लोकप्रियता से ‘हताश’ भाजपा केंद्रीय एजेंसियो का दुरुपयोग कर रही: चड्ढा

नयी दिल्ली, 22 सितंबर आम आदमी पार्टी (आप) के नेता राघव चड्ढा ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा ‘हताश’ हो गयी है और वह उत्तराखंड , पंजाब, गुजरात और गोवा में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले आप के जज्बे को तोड़ने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का ‘दुरुपयोग’ कर रही है।

चड्ढा का यह बयान तब आया है जब बुधवार को आप महासचिव पंकज गुप्ता प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुए। आप धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत दर्ज इस मामले को ‘मनगढंत’ करार दे चुकी है।

चड्ढा ने कहा कि आप एजेंसी की प्रक्रिया में पूरा सहयोग करेगी लेकिन यह उसके नेताओं को परेशान करने की भाजपा की ‘राजनीतिक साजिश’ है।

यहां ईडी कार्यालय के बाहर संवाददाताओं से उन्होंने कहा कि देश में आप के बढ़ते ग्राफ और उसके राष्ट्रीय संयोजक एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बढती लोकप्रियता से ‘घबरायी’ भाजपा (केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से) ‘‘पार्टी को नोटिस भेजकर हमारी छवि खराब कर रही है।’’

आप प्रवक्ता ने कहा, ‘ आप ने हरेक पैसा कई बार जांच से गुजरने के बाद ग्रहण किया और उसमें तनिक भी गड़बड़ी नहीं मिली। ये सारी जांच धराशायी हो जाएंगी क्योंकि ये हमें धमकाने के हथकंडे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ भाजपा हताश है कि वह चुनावी रूप से आप का सफाया नहीं कर पायी, इसलिए वह हमारा चरित्र हनन करने के लिए राजनीतिक प्रतिशोध के तौर पर सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP 'desperate' with AAP's growing popularity misusing central agencies: Chadha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे