भाजपा ने तृणमूल उम्मीदवार के घर से ईवीएम बरामदगी मामले में स्वतंत्र जांच की मांग की

By भाषा | Published: April 6, 2021 08:12 PM2021-04-06T20:12:27+5:302021-04-06T20:12:27+5:30

BJP demands independent inquiry into EVM seizure from Trinamool candidate's house | भाजपा ने तृणमूल उम्मीदवार के घर से ईवीएम बरामदगी मामले में स्वतंत्र जांच की मांग की

भाजपा ने तृणमूल उम्मीदवार के घर से ईवीएम बरामदगी मामले में स्वतंत्र जांच की मांग की

नयी दिल्ली, छह अप्रैल भाजपा ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक नेता के घर से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और लगभग इतनी ही संख्या में वोटर वैरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) मशीन बरामद होने के मामले की निर्वाचन आयोग से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की।

उलुबेरिया विधानसभा से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार के घर से चार ईवीएम और इतने ही वीवीपैट बरामद होने के बाद आयोग ने वहां एक निर्वाचन अधिकारी को निलंबित कर दिया।

केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान से एक दिन पहले तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार के घर से ईवीएम और वीवीपैट का मिलना एक गंभीर मामला है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह मामला तब और गंभीर हो जाता है जब मशीनों को उस कार में लाया जाता है जो निर्वाचन संबंधी कामकाज के लिए थी। इस मामले की पूरी तरह जांच होनी चाहिए और हमें लगता है कि निर्वाचन आयोग इस मामले की अलग से और निष्पक्ष जांच करेगा।’’

बरामद ईवीएम और वीवीपैट का मंगलवार को हो रहे मतदान में इस्तेमाल नहीं किया जाना था।

इस बीच, अलुबेरिया से भाजपा के उम्मीदवार चिरन बेरा ने आरोप लगाया कि यह घटना चुनाव को प्रभावित करने की तृणमूल कांग्रेस की योजना का हिस्सा है। सताधारी तृणमूल कांग्रेस ने इस आरोप का खंडन किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP demands independent inquiry into EVM seizure from Trinamool candidate's house

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे