स्टूडेंट वीजा के कथित इस्तेमाल मामले में BJP पार्षद बेटा CBI राडार पर

By अनुराग.श्रीवास्तव@लोकमत.इन | Published: March 13, 2024 10:11 AM2024-03-13T10:11:41+5:302024-03-13T10:13:10+5:30

रूसी सेना में भारतीयों को कथित तौर पर भेजने के एक मामले में सीबीआई के राडार पर बीजेपी पार्षद का बेटा आया है । दि इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक धार से पार्षद अनीता मुकुट का बेटा सुयश मुकुट इस मामले में आरोपी है।

BJP councilor's son on CBI radar in case of alleged use of student visa | स्टूडेंट वीजा के कथित इस्तेमाल मामले में BJP पार्षद बेटा CBI राडार पर

स्टूडेंट वीजा के कथित इस्तेमाल मामले में BJP पार्षद बेटा CBI राडार पर

HighlightsMP के धार में बीजेपी पार्षद का बेटा सीबीआई के राडार परकथित स्वीटूडेंट वीजा मामले में सीबीआई की कार्रवाई

रूसी सेना में भारतीयों को कथित तौर पर भेजने और स्टूडेंट वीजा का गलत इस्तेमाल के मामले में सीबीआई ने भाजपा पार्षद के बेटे पर शिकंजा कसा है। अंग्रेजी अखबार दि इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश के धार से पार्षद अनीता मुकुट के बेटे को सीबीआई ने इस मामले में आरोपी बनाया है। हालांकि सीबीआई के एक्शन के बाद भाजपा पार्षद अनीता और उनके पति से संपर्क नहीं हो पा रहा है। बताया जा रहा है कि दिल्ली सीबीआई की कार्रवाई के बाद भाजपा पार्षद और उनके पति भी दिल्ली में है।

 जानकारी के मुताबिक अनीता मुकुट का परिवार मूल रूप से इंदौर का रहने वाला है और फिलहाल इनका परिवार धार में रहता है। जबकि अनीता मुकुट का बेटा सुयश मुकुट दिल्ली में एजेंसी चलाता है। सुयश के पिता रमाकांत मुकुट जनरल फिजिशियन के तौर पर धार के एक अस्पताल में काम करते हैं।

 सुयश मुकुट के सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाला गया तो उसमें जो जानकारी मिली, उसके तहत एक्स हैंडल पर बायो में लिखा है आरएएसओवरसीज सर्विसेज कंपनी का अध्यक्ष और संस्थापक।

 दरअसल जानकारी के मुताबिक इस संस्था के जरिए  भारतीय छात्रों को रूस में मेडिकल की पढ़ाई एमबीबीएस में दाखिला दिलाने का काम किया जाता है लेकिन सीबीआई की पड़ताल में यह पता चला है की मेडिकल पढ़ाई और नौकरी के बहाने लोगों को रूस भेजा जाता था जहां पर रूसी सेना में भारतीय युवाओं को शामिल कर यूक्रेन के खिलाफ जंग में मजबूर किया जाता है । जानकारी के मुताबिक एजेंसी का नेटवर्क देश के कई हिस्सों में फैला है और डेढ़ सौ से ज्यादा भारतीय छात्रों को अब तक रूस भेजा गया है। इनमें से युवाओं को स्टूडेंट वीजा के जरिए पहुंचाया गया है।

 सीबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय युवाओं को झांसा दिया गया कि उन्हें रूस की यूनिवर्सिटी में दाखिला दिलाया जाएगा। लेकिन इसी बहाने रूस पहुंचे युवाओं को सेना के जरिए युद्ध में इस्तेमाल करने की खबर है।

 बहरहाल अब इस पूरे मामले को सीबीआई ने जांच के दायरे में लिया है लेकिन इस मामले में सुयश के परिवार और उनके संपर्क वालों की प्रतिक्रिया नहीं मिल पा रही है।
 

Web Title: BJP councilor's son on CBI radar in case of alleged use of student visa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे