भाजपा ने दलित युवक की हत्या मामले में तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का गठन किया
By भाषा | Updated: October 11, 2021 21:40 IST2021-10-11T21:40:35+5:302021-10-11T21:40:35+5:30

भाजपा ने दलित युवक की हत्या मामले में तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का गठन किया
जयपुर, 11 अक्टूबर विपक्षी भाजपा ने पीलीबंगा कस्बे के एक गांव में दलित युवक की हत्या के तथ्यों की जांच के लिए तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का गठन किया है।
पार्टी प्रवक्ता के अनुसार प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महामंत्री व विधायक मदन दिलावर, विधायक अभिनेष महर्षि व विधायक सुमित गोदारा हनुमानगढ़ के पीलीबंगा के प्रेमपुरा में जाकर सम्पूर्ण तथ्यों की निष्पक्ष जांच कर रिपोर्ट प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां को सौंपेंगे।
उल्लेखनीय है कि प्रेमपुरा में पिछले सप्ताह प्रेम संबंधों के चलते एक दलित युवक की कुछ लोगों ने लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी थी।
पुलिस ने पिछले सप्ताह बृहस्पतिवार को दलित युवक जगदीश मेघवाल की हत्या के मामले में चार आरोपियों मुकेश कुमार, दिलीप कुमार, सिंकदर और हंसराज को गिरफ्तार किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।