भाजपा ने उत्तराखंड विधानसभा चुनावव में 60 से अधिक सीटें लाने का दावा किया
By भाषा | Updated: June 29, 2021 20:12 IST2021-06-29T20:12:51+5:302021-06-29T20:12:51+5:30

भाजपा ने उत्तराखंड विधानसभा चुनावव में 60 से अधिक सीटें लाने का दावा किया
देहरादून, 29 जून भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तराखंड इकाई ने राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में अपने प्रदर्शन को बेहतर करने का लक्ष्य तय करते हुए 60 से अधिक सीटें लाने का मंगलवार को दावा किया ।
नैनीताल जिले के रामनगर शहर में तीन दिवसीय चिंतन शिविर के अंतिम दिन प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि बैठक में 2022 के विधानसभा चुनावों में 2017 के मुकाबले बड़ी जीत हासिल करने के लक्ष्य पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से भाजपा मिथक तोड़ने जा रही है और इस बार 60 से अधिक सीटें भाजपा की झोली में आएगी।’’
भाजपा ने 2017 के चुनावों में विधानसभा की 70 सीटों में से 57 पर जीत हासिल की थी
कौशिक ने कहा कि 2022 के चुनाव को लेकर गहन चर्चा के बाद रणनीति बनाई गई तथा पार्टी ने रोड मैप और आगामी कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में केंद्र की अनेक योजनाओं को राज्य सरकार आगे बढ़ा रही है वहीं राज्य सरकार ने भी कई कल्याणकारी योजनाओं को लागू कर ‘डबल इंजन’ का अहसास कराया है।
कौशिक ने कहा कि जुलाई में 70 विधानसभा क्षेत्रों और 252 मंडलों में सभी मंत्री,विधायक तथा संगठन के पदाधिकारी भ्रमण करेंगे तथा मौके पर ही समस्याओं का समाधान करेंगे। अक्तूबर में आम लोगों से मिलने के लिए जनसंपर्क अभियान शुरू किया जाएगा और नवंबर में पन्ना प्रमुख से लेकर बूथ स्तर तक सम्मलेन आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नवंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली भी संभावित है और दिसंबर में प्रदेश भर में यात्राएं शुरू की जाएंगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।