बीजेपी को तगड़ा झटका, लोकसभा चुनाव में इन तीन राज्यों में गंवा सकती है 40 सीटें

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: December 12, 2018 12:25 PM2018-12-12T12:25:52+5:302018-12-12T12:25:52+5:30

2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने इन 65 में से 62 सीटों पर जीत हासिल की थी. तीनों राज्यों का भाजपा को केंद्र में काबिज करवाने में बड़ा योगदान था.

BJP can lose Lok Sabha 40 seats in these 3 states | बीजेपी को तगड़ा झटका, लोकसभा चुनाव में इन तीन राज्यों में गंवा सकती है 40 सीटें

फाइल फोटो

तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजों का वर्ष 2019 में होनेवाले आम चुनाव पर असर होगा. मान लें कि जो हालात अभी हैं, उसके हिसाब से अगर वोट पड़े तो भाजपा को कम से कम 40 संसदीय सीटों का नुकसान हो सकता है. मध्यप्रदेश (29), राजस्थान (25) और छत्तीसगढ़ (11) में कुल 65 लोकसभा सीटें हैं.

2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने इन 65 में से 62 सीटों पर जीत हासिल की थी. तीनों राज्यों का भाजपा को केंद्र में काबिज करवाने में बड़ा योगदान था. भाजपा ने मध्यप्रदेश में 27, जबकि कांग्रेस ने महज दो संसदीय सीटें जीती थीं. 2013 में मध्यप्रदेश में भाजपा ने कुल 230 विधानसभा सीटों में से 165 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस ने सिर्फ 58 सीटें. इसी तरह राजस्थान में 2014 में भाजपा ने सभी 25 संसदीय सीटें जीती थीं.

2013 में विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने कुल 200 में से 163 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस के खाते में 21 सीटें ही आई थीं. छत्तीसगढ़ में 2014 के आम चुनाव में भाजपा ने 11 में से 10 संसदीय सीटें, जबकि कांग्रेस ने महज 1 सीट जीती थी. 2013 में छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में कुल 90 सीटों में से भाजपा को 49 और कांग्रेस को 39 सीटें मिली थीं.

यदि मौजूदा नतीजों और रुझानों को ध्यान में रखा जाए तो तीनों राज्यों में 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को भारी झटका लग सकता है. उसे मध्यप्रदेश में 10 से 12, राजस्थान में 8 से 10 और छत्तीसगढ़ में एक सीट मिलने की संभावना है. यानी उसे कम से कम 40 सीटों का नुकसान झेलना होगा. 

Web Title: BJP can lose Lok Sabha 40 seats in these 3 states