भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए इस बार लोक सभा चुनाव 2019 की राह आसान नहीं है। मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की हार के बाद ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि बीजेपी शायद महागठबंधन के सामने कमजोर पड़ सकती है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2019 के पहले इंटरव्यू में ये बता दिया है कि मोदी लहर अभी कम नहीं हुई है। पीएम ने साल के पहले दिन ही ऐलान कर दिया कि आम चुनाव में जीत बीजेपी की होगी क्योंकि जनता का भरोसा उन पर अब भी कायम है। बीजेपी ने इसके लिए चुनावी प्रचार भी शुरू कर चुका है। बीजेपी ने चुनाव प्रचार के लिए एक अलग फंडा निकाला है।
पीएम मोदी को दोबारा देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए बीजेपी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर हैशटैग #ModiOnceMore चला रहा है। लेकिन इसके साथ ही 2019 के प्रचार के लिए ‘नमो अगेन’ लिखा हुआ जैकेट (hoodies), कैप, स्टिकर, किताब और दीवार घड़ी सब मार्केट में उतारा गया है। इसकी भी जानकारी बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है।
बीजेपी ने 3 जनवरी को इस बात का ऐलान किया है कि अब मार्केट में अब 'NaMo Again' लिखा हुआ जैकेट (hoodies), कैप, स्टिकर, किताब और दीवार घड़ी मिलने वाला है। बीजेपी ने लिखा है, ''अपने पैशन को पहनें और दूसरों को भी इसलिए प्रेरित करें।''
बीजेपी ने इसके साथ एक लिंक भी शेयर किया है, जहां जाकर आप इन समानों की खरीदारी भी कर सकते हैं। इस वेबसाइट का नाम 'Namo Merchandise' है। वेबसाइट का लिंक ये रहा- https://merchandise.narendramodi.in/namo/merchandise/magnets यहां सारे समानों के दाम भी दिए हुए हैं।
वेबसाइट पर दिए गए समानों के दाम
टी-शर्ट 199रुपयेहुडी- 499रुपयेफुल स्लीव टी-शर्ट- 399रुपयेकॉफी मग -150रुपयेकैप-289रुपये