भाजपा ने मुक्तसर में अपने विधायक पर हमले के लिए पंजाब सरकार को जिम्मेदार ठहराया
By भाषा | Updated: March 28, 2021 00:26 IST2021-03-28T00:26:05+5:302021-03-28T00:26:05+5:30

भाजपा ने मुक्तसर में अपने विधायक पर हमले के लिए पंजाब सरकार को जिम्मेदार ठहराया
नयी दिल्ली, 27 मार्च भाजपा ने पंजाब में अपने विधायक अरुण नारंग पर हमले के लिए शनिवार को मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की अगुवाई वाली राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
एक बयान में भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने विधायक के साथ किये गये दुर्व्यवहार को बर्बरतापूर्ण और दुखद बताया।
पार्टी ने एक बयान में कहा, ‘‘भाजपा इस घटना की निंदा करती है जो कांग्रेस सरकार के संरक्षण में हुई। कांग्रेस की अमरिंदर सिंह सरकार इसके लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार है। ’’
पुलिस के अनुसार शनिवार को मुक्तसर जिले के मलौट में कुछ किसानों ने नारंग के साथ कथित रूप से मारपीट की और उनके कपड़े फाड़ दिये।
अबोहर के विधायक नारंग संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने स्थानीय नेताओं के साथ मलौट पहुंचे थे तब उन्हें प्रदर्शनकारी किसानों ने घेर लिया और उनपर काली स्याही भी फेंकी।
पंजाब के मुख्यमंत्री ने इस घटना की निंदा की और राज्य में शांति बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।