जम्मू-कश्मीर में बीजेपी नेता की हत्या के बाद कर्फ्यू वाले इलाकों में तनाव, किश्तवाड़ में सेना का फ्लैग मार्च

By भाषा | Published: November 2, 2018 10:14 PM2018-11-02T22:14:08+5:302018-11-02T22:14:08+5:30

गुरूवार(1 नवम्बर) को भाजपा नेता अनिल परिहार (52) और उनके भाई अजीत परिहार (55) की हत्या कर दी गयी थी। भाजपा के प्रदेश सचिव के दो निजी सुरक्षा अधिकारियों (पीएसओ) ओम प्रकाश और साहिल कुमार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

bjp anil-parihar shot dead by terrorists,kishtwar army flag march | जम्मू-कश्मीर में बीजेपी नेता की हत्या के बाद कर्फ्यू वाले इलाकों में तनाव, किश्तवाड़ में सेना का फ्लैग मार्च

जम्मू-कश्मीर में बीजेपी नेता की हत्या के बाद कर्फ्यू वाले इलाकों में तनाव, किश्तवाड़ में सेना का फ्लैग मार्च

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल परिहार और उनके भाई की संदिग्ध आतंकियों द्वारा हत्या के खिलाफ शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के कर्फ्यू प्रभावित इलाकों में हालात तनावपूर्ण रहे, वहीं कुछ इलाकों में सेना ने फ्लैग मार्च निकालना और राज्य सरकार ने घटना की पड़ताल के लिए विशेष जांच दल का गठन किया है।

सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील किश्तवाड़ में सड़कों पर सेना को गश्त करते हुए देखा गया। लोगों को घरों के अंदर रहने की हिदायत दी जा रही थी। 

गुरूवार को भाजपा नेता अनिल परिहार (52) और उनके भाई अजीत परिहार (55) की हत्या कर दी गयी थी।

भाजपा के प्रदेश सचिव के दो निजी सुरक्षा अधिकारियों (पीएसओ) ओम प्रकाश और साहिल कुमार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

पुलिस ने सबूत जुटाना शुरू कर दिया है और तपाल मोहल्ले से एके राइफल का खाली खोखा बरामद किया। संदिग्ध आतंकियों ने इसी इलाके में दोनों की हत्या की थी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना की विस्तार से जांच की जरूरत है क्योंकि इस क्षेत्र से 2009-10 में ही उग्रवाद पूरी तरह समाप्त किया जा चुका है।

अंतिम संस्कार में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह उपस्थित

परिहार बंधुओं का अंतिम संस्कार आज दोपहर बाद किया गया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह उपस्थित थे।  सेना ने आज डोडा और भद्रवाह में भी फ्लैग मार्च निकाला। जम्मू, रियासी, उधमपुर, रामबन, कठुआ, भद्रवाह और सांबा से विरोध प्रदर्शन की खबरें आई हैं। 
जम्मू में भाजपा और भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) के कार्यकर्ताओं ने कच्ची छावनी, त्रिकुटा नगर, रेहड़ी और बोहरी में विभिन्न सड़कों पर एकत्रित होकर कुछ समय के लिए यातायात बाधित किया।

उन्होंने टायरों में आग लगाई और पाकिस्तान विरोधी नारेबाजी करते हुए हत्या में शामिल आतंकवादियों के खात्मे की मांग की।

भद्रवाह, उधमपुर, रियासी, कटरा, चेनानी, सांबा, कठुआ, अखनूर, आर एस पुरा और बशोली इलाकों में भी प्रदर्शन किया गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन किए गए, लेकिन वे शांतिपूर्ण थे। कहीं से भी किसी तरह की अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है।’’ 

Web Title: bjp anil-parihar shot dead by terrorists,kishtwar army flag march

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे