बिहार विधान परिषद की खाली हुई दो सीटों पर हुए उपचुनाव, भाजपा और जदयू के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित

By एस पी सिन्हा | Published: June 1, 2019 04:49 AM2019-06-01T04:49:17+5:302019-06-01T04:49:17+5:30

नामांकन पत्रों की जांच 29 मई को कई और 31 मई की शाम तक नाम वापस लेने की तारीख तय की गई थी. लेकिन न तो किसी ने नामांकन भरा और न ही अंतिम दिन तक किसी ने नाम वापस ही लिया. ऐसे में इन दोनों प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया.

BJP and JDU candidates elected unopposed in by-polls in two seats vacant Bihar Legislative Council | बिहार विधान परिषद की खाली हुई दो सीटों पर हुए उपचुनाव, भाजपा और जदयू के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित

प्रतीकात्मक तस्वीर।

बिहार विधान परिषद के दो सीटों के लिए हुए उपचुनाव में भाजपा और जदयू के प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए हैं. भाजपा के उम्मीदवार राधा मोहन शर्मा और जदयू के उम्मीदवार संजय झा को निर्वाची पदाधिकारी ने प्रमाणपत्र सौंप दिया है. दरअसल, दो सीटों के लिए इन्हीं दो प्रत्याशियों ने ही नामांकन दाखिल किया था. बता दें कि दो सदस्यों के निधन के कारण बिहार विधान परिषद की दो सीटें रिक्त हो गयी थीं.

उल्लेखनीय है कि बिहार की दो विधान परिषद की खाली हुई दो सीटों पर उपचुनाव के लिए जदयू से संजय झा और भाजपा से राधा मोहन शर्मा ने मंगलवार को अपना पर्चा दाखिल किया था. जरूरत पड़ने पर सात जून को इन सीटों पर चुनाव होता, लेकिन बीते मंगलवार को नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन तक इन्हीं दोनों उममीदवारों ने अपना नॉमिनेशन भरा था.

नामांकन पत्रों की जांच 29 मई को कई और 31 मई की शाम तक नाम वापस लेने की तारीख तय की गई थी. लेकिन न तो किसी ने नामांकन भरा और न ही अंतिम दिन तक किसी ने नाम वापस ही लिया. ऐसे में इन दोनों प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया.

विधान परिषद की रिक्त इन दो सीटें भाजपा के विधान पार्षद डॉ सूरजनंदन प्रसाद और आरजेडी के सैयद खुर्शीद मोहम्मद मोहसिन के निधन के कारण रिक्त हुई थीं. डॉ सूरजनंदन का निधन 30 दिसंबर, 2018 और मोहसिन का निधन 12 जनवरी, 2019 को हो गया था. डॉ सूरजनंदन का कार्यकाल छह मई, 2020 तक था. इसलिए राधामोहन शर्मा का कार्यकाल छह मई 2020 तक होगा. जबकि, मोहसिन का कार्यकाल छह मई, 2024 तक था, इसलिए राधामोहन शर्मा का कार्यकाल छह मई, 2024 तक होगा.

Web Title: BJP and JDU candidates elected unopposed in by-polls in two seats vacant Bihar Legislative Council

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे