भाजपा ने ममता पर मंदिर दौरे के दौरान 'भावनाओं को आहत' करने का आरोप लगाया
By भाषा | Updated: October 29, 2021 23:25 IST2021-10-29T23:25:54+5:302021-10-29T23:25:54+5:30

भाजपा ने ममता पर मंदिर दौरे के दौरान 'भावनाओं को आहत' करने का आरोप लगाया
पणजी, 29 अक्टूबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर गोवा में एक मंदिर का दौरा करने के दौरान हिंदूओं की भावनाओं के अपमान का आरोप लगाया।
भाजपा की गोवा इकाई के प्रवक्ता सिद्धार्थ कुंकोलिंकर ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ने मशहूर श्री मंगेश मंदिर दौरे के दौरान 'तीर्थ' (पवित्र जल) को जमीन पर फेंका।
एक वीडियो में मुख्यमंत्री बनर्जी पवित्र जल को अपने सिर पर छिड़कती नजर आ रही हैं।
ममता बनर्जी तीन दिवसीय गोवा दौरे पर हैं। उनकी पार्टी ने अगले साल प्रस्तावित गोवा विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।