लाइव न्यूज़ :

राजस्थान: झालावाड़ सहित 13 जिला परिषद चुनाव में भाजपा ने किया कब्जा, मात्र 5 जिलों में कांग्रेस के प्रमुख बने

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 12, 2020 19:14 IST

राजस्थानः भाजपा ने कांग्रेस को जिला परिषद चुनाव में भी झटका दिया है। तीन स्तरीय व्यवस्था में सरपंच, प्रधान, जिला प्रमुख ही अहम कड़ी हैं।

Open in App
ठळक मुद्देजिला परिषद का सालाना बजट लगभग करोड़ों रुपए का होता है।जिला प्रमुख, जिला परिषद सदस्य , प्रधान, सरपंच तथा वार्ड पंच गांवों का समुचित विकास करने में सक्षम होते हैं।

जयपुरः कांग्रेस को जिला परिषद चुनाव में झटका लगा है। राजस्थान में 21 जिला परिषदों पर चुनाव हुआ था। जिला परिषदों में प्रमुख पद के लिए परिणाम घोषित कर दिए गए हैं।

13 सीट पर भाजपा ने कब्जा कर लिया है। पांच जिला परिषदों में कांग्रेस के प्रमुख बने हैं। तीन निर्दलीय उम्मीदवार भी जिला प्रमुख के लिये चुने गये है। राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोट को एक बार फिर झटका लगा है। हाल ही में पंचायत चुनाव में भी कांग्रेस को झटका लगा था। 

जिला परिषद प्रमुख के घोषित चुनाव परिणाम में भाजपा के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की

राजस्थान में झालावाड़ जिला परिषद प्रमुख के घोषित चुनाव परिणाम में भाजपा के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है। इसके साथ ही 21 जिला परिषदों में प्रमुख पद के हुए चुनावों के परिणाम घोषित कर दिये गये है। घोषित 21 जिला परिषदों के परिणामों के मुताबिक 13 जिला परिषदों में भाजपा के प्रमुख बने।

राज्य में 222 पंचायत समिति सदस्यों और 21 जिला परिषदों के हाल में हुए चुनाव के परिणाम मंगलवार और बुधवार को घोषित किये गये थे। एक बूथ पर पुर्नमतदान होने के कारण झालावाड़ जिला परिषद सदस्यों के परिणाम अन्य परिणामों के साथ घोषित नहीं किये जा सके थे।

झालवाड़ में पुर्नमतदान बृहस्पतिवार को किया गया था। जिला प्रमुख का चुनाव शुक्रवार को करवाया गया। वहीं 222 पंचायत समितियों में उप प्रधान और 20 जिला परिषदों में उप जिला प्रमुख पद के लिये शुक्रवार को चुनाव करवाये गये और परिणाम भी घोषित कर दिये गये। झालावाड़ जिला परिषद में उपप्रधान पद के लिये चुनाव शनिवार को करवाया जायेगा।

रिकार्ड 79.90 फीसद मतदान हुआ था

राजस्थान के 12 जिलों के 50 नगर निकायों में पार्षद पद के लिए रिकार्ड 79.90 फीसद मतदान हुआ था। राज्‍य निर्वाचन आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ। सुबह 10 बजे तक 21.88 प्रतिशत मतदान हुआ था जो दोपहर एक बजे 54 प्रतिशत तक पहुंच गया। दोपहर तीन बजे तक प्रतिशत 69.69 तक जा पहुंचा और शाम पांच बजे 79.57 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले गए।

मतदान समाप्ति के बाद कुल 79.90 फीसद मतदान दर्ज हुआ। मेहरा ने कहा कि सर्वाधिक मतदान भरतपुर जिले की नगर नगरपालिका में हुआ जहां 90.32 फीसद मतदाताओं ने वोट डाले। मतदान को लेकर खासा उत्‍साह देखा गया। उन्होंने बताया कि 43 नगर पालिका और सात नगर परिषदों में 1,775 वार्ड हैं जहां कुल 14 लाख 35,497 मतदाताओं में से 11 लाख 46,911 मतदाताओं ने मतदान किया।

मेहरा ने रिकॉर्ड मतदान के लिए सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है। इन निकायों में अध्यक्ष या सभापति पद के लिए 14 दिसंबर को लोक सूचना जारी होगी। अध्यक्ष के लिए 20 दिसंबर को और उपाध्यक्ष पद के लिए 21 दिसंबर को मतदान होगा।

(इनपुट एजेंसी)

टॅग्स :राजस्थानराजस्‍थान चुनावभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेसअशोक गहलोतवसुंधरा राजे
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट