बीजद सांसदों ने गृहमंत्री से मुलाकात की, आरक्षण की 50 प्रतिशत सीमा हटाने की मांग की

By भाषा | Updated: August 11, 2021 22:44 IST2021-08-11T22:44:39+5:302021-08-11T22:44:39+5:30

BJD MPs meet Home Minister, demand removal of 50 percent reservation limit | बीजद सांसदों ने गृहमंत्री से मुलाकात की, आरक्षण की 50 प्रतिशत सीमा हटाने की मांग की

बीजद सांसदों ने गृहमंत्री से मुलाकात की, आरक्षण की 50 प्रतिशत सीमा हटाने की मांग की

भुवनेश्वर, 11 अगस्त बीजू जनता दल (बीजद) के सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को आरक्षण की अधिकतम 50 प्रतिशत सीमा को हटाने के लिए केंद्र से कानून लाने की मांग की।

पार्टी द्वारा दिए गए ज्ञापन में बीजद सांसदों ने सामाजिक और शैक्षणिक आधार पर पिछड़े वर्गों और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की आबादी का पता लगाने के लिए जातिगत जनगणना की मांग की क्योंकि इन समुदायों की संख्या की सटीक जानकारी नहीं होने के कारण उनको केंद्रित कर योजनाएं बनाने में बाधा उत्पन्न हो रही है।

संसद के दोनों सदनों के बीजद सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से संसद भवन में उनके चेंबर में मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। हालांकि, उच्चतम न्यायालय का आदेश है कि आरक्षण 50 प्रतिशत से अधिक नहीं हो सकता है।

ज्ञापन में बीजद ने वर्ष 2021 में होने वाली जनगणना में सामाजिक और शैक्षणिक आधार पर पिछड़ों की गणना की व्यवस्था करने की मांग की है। पार्टी ने रेखांकित किया कि कई राज्यों की आरक्षण संबंधी नीति को उच्च न्यायालयों और उच्चतम न्यायालय द्वारा रद्द किया गया, इसलिए जनगणना के प्रारूप में सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्गों और ओबीसी समुदाय की गणना के लिए कोष्ठक रखना अनिवार्य हो गया है।

पार्टी ने बयान में कहा कि केंद्रीय मंत्री ने बीजद सांसदों की आरक्षण की सीमा को लेकर व्यक्त की गई चिंता को सराहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJD MPs meet Home Minister, demand removal of 50 percent reservation limit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे