ओडिशा के पिपली में बीजद उम्मीदवार महारथी 11,196 मतों से आगे

By भाषा | Published: October 3, 2021 03:43 PM2021-10-03T15:43:32+5:302021-10-03T15:43:32+5:30

BJD candidate Maharathi leading by 11,196 votes in Odisha's Pipli | ओडिशा के पिपली में बीजद उम्मीदवार महारथी 11,196 मतों से आगे

ओडिशा के पिपली में बीजद उम्मीदवार महारथी 11,196 मतों से आगे

पुरी (ओडिशा), तीन अक्टूबर बीजू जनता दल (बीजद) उम्मीदवार रुद्र प्रताप महारथी पुरी जिले की पिपली विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए रविवार को जारी मतगणना के 11वें दौर के समापन के बाद अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार आश्रित पटनायक से 11,196 मतों के भारी अंतर से आगे चल रहे हैं। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी।

महारथी को 42,774 मत मिले, जबकि पटनायक को 31,578 मत मिले और कांग्रेस उम्मीदवार बिश्वकेशन हरिचंदन महापात्र को 2602 वोट मिले।

11वें दौर की मतगणना के समापन तक 78,675 मतों की गिनती की गई, जिनमें से 401 लोगों ने नोटा (उपरोक्त में से कोई नहीं) का विकल्प चुना।

अक्टूबर 2020 में बीजद विधायक प्रदीप महारथी के निधन के बाद लगभग एक साल तक सीट खाली रहने के बाद यहां उपचुनाव के लिए 30 सितंबर को मतदान हुआ था। निर्वाचन आयोग ने विभिन्न कारणों से तीन बार उपचुनाव को रद्द या स्थगित कर दिया था। इस उपचुनाव में 10 उम्मीदवार मैदान में हैं। उपचुनाव में 2.29 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग 78.24 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। इस उपचुनाव के लिए कुल 25 दौर की मतगणना होगी।

संयोग से वोटों की गिनती की तारीख मौजूदा विधायक की पहली पुण्यतिथि के साथ मेल खाती है, जिन्होंने कोविड-19 के कारण दम तोड़ दिया था। उन्होंने 2019 के चुनाव में पटनायक को 15,787 मतों से हराया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJD candidate Maharathi leading by 11,196 votes in Odisha's Pipli

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे