महाराष्ट्रः ठाणे जिले के वेहलोली गांव में 25,000 पक्षियों को मारने का आदेश, जानिए पूरा मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 18, 2022 09:53 AM2022-02-18T09:53:58+5:302022-02-18T11:15:15+5:30

ठाणे के डीएम राजेश जे. नार्वेकर ने कहा कि बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए मृत मुर्गियों के नमूने पुणे की एक प्रयोगशाला में भेज दी है। डीएम राजेश ने जिले के पशुपालन विभाग को भी इस घटना के संज्ञान में लिया है।

Bird flu threat in Thane district of Maharashtra sudden death of 100 chickens samples sent to lab | महाराष्ट्रः ठाणे जिले के वेहलोली गांव में 25,000 पक्षियों को मारने का आदेश, जानिए पूरा मामला

महाराष्ट्रः ठाणे जिले के वेहलोली गांव में 25,000 पक्षियों को मारने का आदेश, जानिए पूरा मामला

Highlights मृत मुर्गियों के नमूने पुणे की एक प्रयोगशाला में भेजी गई हैजिला पशुपालन विभाग को संक्रमण को नियंत्रित करने के उपाय करने का आदेश दिया गया है

ठाणेः  महाराष्ट्र के ठाणे जिले के एक पोल्ट्री फार्म में 100 के करीब मुर्गियों की हुई अचानक मौत से प्रशासन बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए सक्रिय हो गया है। ठाणे जिले के शाहपुर तहसील के वेहलोली गांव में एक पोल्ट्री फार्म में गुरुवार अचानक 100 मुर्गियों की मौत हो गई।

ठाणे के डीएम राजेश जे. नार्वेकर ने कहा कि बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए मृत मुर्गियों के नमूने पुणे की एक प्रयोगशाला में भेज दी है। डीएम राजेश ने जिले के पशुपालन विभाग को भी इस घटना के संज्ञान में लिया है। और आदेश दिया है कि संक्रमण पर नियंत्रण के तुरंत उपाय किए जाएं।

नार्वेकर के मुताबिक,  अगले कुछ दिनों में प्रभावित पोल्ट्री फार्म के एक किलोमीटर के दायरे में आने वाले करीब 25,000 पक्षियों को मारा जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला पशुपालन विभाग को संक्रमण को नियंत्रित करने के उपाय करने का आदेश दिया गया है।

Web Title: Bird flu threat in Thane district of Maharashtra sudden death of 100 chickens samples sent to lab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे