महाराष्ट्र में बर्ड फ्लू ने दी दस्तक, बीमारी से ठाणे में मरीं 100 मुर्गियां, अब प्रशासन मारेगा 25 हजार को पक्षियों को

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 18, 2022 07:21 PM2022-02-18T19:21:13+5:302022-02-18T19:47:58+5:30

डीएम राजेश नार्वेकर ने कहा कि सावधानी को ध्यान में रखते हुए प्रभावित पोल्ट्री फार्म के एक किलोमीटर के दायरे में आने वाले करीब 25,000 पक्षियों को जिला प्रशासन के द्वारा मारने का आदेश जारी किया गया है।

Bird flu knocked in Maharashtra, 100 chickens died in Thane due to disease, now administration will kill 25 thousand | महाराष्ट्र में बर्ड फ्लू ने दी दस्तक, बीमारी से ठाणे में मरीं 100 मुर्गियां, अब प्रशासन मारेगा 25 हजार को पक्षियों को

महाराष्ट्र में बर्ड फ्लू ने दी दस्तक, बीमारी से ठाणे में मरीं 100 मुर्गियां, अब प्रशासन मारेगा 25 हजार को पक्षियों को

Highlightsठाणे के सीईओ डॉक्टर भाऊसाहेब डांगडे ने कहा कि मृत मुर्गियों में बर्ड फ्लू H5N1 के अंश मिलेठाणे जिला परिषद के पीआरओ पंकज चव्हाण ने कहा कि अब तक 15,600 चूजों को मारा गया हैजिला पशुपालन विभाग बर्ड फ्लू H5N1 के संक्रमण रोकने के लिए जरूरी उपाय कर रहा है

मुंबई:महाराष्ट्र में एक बार फिर बर्ड फ्लू फैलने की आशंका व्यक्त की जा रही है। मामले में मिली जानकारी के मुताबिक बर्ड फ्लू की संभावना के पीछे ठाणे जिले के शाहपुर तहसील के वेहलोली गांव में एक पोल्ट्री फार्म में करीब 100 मुर्गियों की अचानक मौत को सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है।

इस मामले में ठाणे के डीएम राजेश नार्वेकर ने बयान जारी करते हुए कहा कि बर्ड फ्लू के खतरे के मद्देनजर वेहलोली गांव में एक पोल्ट्री फार्म में मरी हुई मुर्गियों के नमूने पुणे की एक प्रयोगशाला में H5N1 की पहचान के लिए भेजे गए हैं।

इसके साथ ही डीएम राजेश नार्वेकर ने यह भी कहा कि सावधानी को ध्यान में रखते हुए प्रभावित पोल्ट्री फार्म के एक किलोमीटर के दायरे में आने वाले करीब 25,000 पक्षियों को जिला प्रशासन के द्वारा मारने का आदेश जारी किया गया है। वहीं इसके साथ ही जिला पशुपालन विभाग को संक्रमण के उपाय पर नियंत्रण के लिए भी जरूरी आदेश जारी करने के लिए कहा गया है।

ठाणे के सीईओ डॉक्टर भाऊसाहेब डांगडे ने इस संबंध में कहा कि शाहपुर तहसील के वेहरोली गांव के पोल्ट्री फार्म में मृत पायी गई 100 मुर्गियों में परीक्षण के बाद स्पष्ट हो गया है कि इनकी मौत बर्ड फ्लू H5N1 के कारण हुई थी।

वहीं ठाणे जिला परिषद के पीआरओ पंकज चव्हाण ने बताया कि शुक्रवार को सुबह तक शाहपुर में पक्षियों के कम से कम 15,600 चूजों को मार दिया गया था और इस मामले में अभी भी एक्शन जारी है। जिला प्रशासन अन्य स्थानों पर बर्ड फ्लू के प्रसार को रोकने के लिए स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है। 

Web Title: Bird flu knocked in Maharashtra, 100 chickens died in Thane due to disease, now administration will kill 25 thousand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे