जीव विज्ञान संस्थान ने कोरोना वायरस पर अनुसंधान के लिए पशु मॉडल विकसित किए

By भाषा | Updated: June 7, 2021 23:09 IST2021-06-07T23:09:45+5:302021-06-07T23:09:45+5:30

biology institute developed animal models for research on corona virus | जीव विज्ञान संस्थान ने कोरोना वायरस पर अनुसंधान के लिए पशु मॉडल विकसित किए

जीव विज्ञान संस्थान ने कोरोना वायरस पर अनुसंधान के लिए पशु मॉडल विकसित किए

नयी दिल्ली, सात जून भुवनेश्वर स्थित जीव विज्ञान संस्थान के वैज्ञानिकों ने पशु मॉडल और एक आधुनिक प्रयोगशाला विकसित की है, जो कोरोना वायरस की रोकथाम में प्रभावी हो सकने वाले टीकों और दवाओं की जांच एवं आकलन में मददगार होगी।

जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से मनुष्यों का बचाव करने की अहम रणनीति प्रभावी टीकों एवं उपचार को विकसित करना है।

डीबीटी ने एक बयान में कहा कि मनुष्यों में सार्स-सीओवी-2 के कारण होने वाली बीमारी के रोगजनन (पैथजेनिसिस) से मिलते जुलते पशु मॉडल बीमारी के तंत्र संबंधी अनुसंधान और संभावित टीकों एवं विषाणुरोधी दवाओं के आकलन के लिए आवश्यक हैं।

चूहे और सीरियाई हैम्स्टर जैसे छोटे जानवर सार्स-सीओवी-2 के अध्ययन में उपयोगी हो सकते हैं।

डीबीटी ने कहा, ‘‘सार्स-सीओवी-2 के संभावित टीकों एवं दवाओं को विकसित करने के लिए इन जरूरतों की महत्ता को समझते हुए भुवनेश्वर स्थित जीव विज्ञान संस्थान के वैज्ञानिकों ने ये पशु मॉडल और एक एबीएसएल3 (पशु जैव सुरक्षा स्तर तीन) प्रयोगशाला स्थापित की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: biology institute developed animal models for research on corona virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे